Ananya Panday: अनन्या पांडे ने इटली से शेयर की दिलचस्प तस्वीरें, लिखा- मेरी रातें.., नव्या नंदा ने किया कमेंट

Ananya Panday: अनन्या पांडे ने इटली से शेयर की दिलचस्प तस्वीरें, लिखा- मेरी रातें.., नव्या नंदा ने किया कमेंट



बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे हाल ही में फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ में नजर आईं। इस फिल्म में उनके अभिनय की जमकर प्रशंसका हुई। बहरहाल, अब वह काम से ब्रेक लेकर इन दिनों इटली में वेकेशन मनाने गई हैं और रोजाना वहां से अपनी बेहतरीन तस्वीरें शेयर कर रही हैं। लेकिन इन तस्वीरों के साथ अनन्या के नोट पर सभी की निगाहें थम गईं। फैंस के अलावा उनकी इन शानदार तस्वीरों पर उनकी मां और दोस्त नव्या नवेली नंदा ने भी कमेंट किया है। 

 




Trending Videos

kesari chapter 2 actress ananya panday vacation Villa D Este Lake Como Italy photos navya nanda comment viral

2 of 5

अनन्या पांडे का इंस्टाग्राम पोस्ट
– फोटो : इंस्टाग्राम@ananyapanday


अनन्या पांडे का इंस्टाग्राम पोस्ट

अनन्या पांडे ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ बेहद ही बेहतरीन तस्वीरें शेयर की हैं, जो उनके फैंस को बेहद पसंद आ रही हैं। इस शानदार तस्वीरों के साथ ‘केसरी चैप्टर 2’ की अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, ‘मेरी रातें….’, अनन्या की इस पोस्ट पर अभिनेत्री अनुष्का रंजन ने लिखा, ‘बहुत अच्छा लग रहा है’, वहीं अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने अनन्या की तस्वीरों पर कमेंट करते हुए स्माइली दिल वाले इमोजी बनाए हैं। वहीं अनन्या की मां भावना पांडे ने फायर और दिल वाले इमोजी बनाए हैं।


kesari chapter 2 actress ananya panday vacation Villa D Este Lake Como Italy photos navya nanda comment viral

3 of 5

अनन्या की तस्वीरों पर फैंस के कमेंट्स
– फोटो : इंस्टाग्राम@ananyapanday


अनन्या की तस्वीरों पर फैंस के कमेंट्स

अनन्या ने जैसे ही अपनी तस्वीरें शेयर कीं, वैसे ही फैंस ने कमेंट करना शुरू कर दिया। एक फैन ने लिखा, ‘बहुत सुंदर मैम’, एक और फैन ने लिखा, ‘बहुत मस्त नजर’, एक और फैन ने लिखा, ‘बहुत खूबसूरत लग रही हो मैडम’, एक और फैन ने लिखा, ‘आश्चर्यजनक’,एक और फैन ने लिखा, ‘आप बहुत सुंदर लग रही हैं’, एक और फैन ने लिखा, ‘अरे वाह’, एक और फैन ने लिखा, ‘इटली में आपका स्वागत है।’

यह भी पढ़ें:

Baaghi: नौ सालों में कितनी बदल गई ‘बागी’ की स्टारकास्ट, साजिद नाडियावाला ने शेयर कीं टाइगर-शद्धा की तस्वीरें

 


kesari chapter 2 actress ananya panday vacation Villa D Este Lake Como Italy photos navya nanda comment viral

4 of 5

केसरी चैप्टर 2 में नजर आ चुकी हैं अनन्या
– फोटो : इंस्टाग्राम@ananyapanday


केसरी चैप्टर 2

अनन्या की फिल्म केसरी चैप्टर 2, 18 अप्रैल 2025 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अनन्या के अलावा आर माधवन और अक्षय कुमार ने अभिनय किया है। कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म का निर्देशन करण सिंह त्यागी ने किया है। फिल्म का निर्माण धर्मा प्रोडक्शंस, लियो मीडिया कलेक्टिव और केप ऑफ गुड फिल्म्स ने मिलकर किया है। यह फिल्म रघु पलात और पुष्प पलात की पुस्तक ‘द केस दैट शूक द एम्पायर’ का रूपांतरण है, जो सी. शंकरन नायर और जलियांवाला बाग नरसंहार पर आधारित है।

यह भी पढ़ें:

Viineet Kumar Siingh: महाकाल के दर्शन करने उज्जैन नगरी पहुंचे विनीत कुमार सिंह, शेयर की तस्वीरें, लिखा नोट

 


kesari chapter 2 actress ananya panday vacation Villa D Este Lake Como Italy photos navya nanda comment viral

5 of 5

अनन्या का वर्कफ्रंट
– फोटो : इंस्टाग्राम@ananyapanday


अनन्या का वर्कफ्रंट

‘केसरी चैप्टर 2’ की रिलीज के बाद अब अनन्या पांडे “चांद मेरा दिल” में नजर आएंगी। इसमें अनन्या पांडे मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। अनन्या के अलावा इस फिल्म में एक्टर लक्ष्य नजर आएंगे। फिल्म का निर्माण करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा किया गया है और इसका निर्देशन विवेक सोनी ने किया है। फिल्म के आधिकारिक रिलीज की तारीख की घोषणा अभी नहीं की गई है, लेकिन इसे 2025 में सिनेमाघरों में आने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें:

Love & War: संजय लीला भंसाली की ‘लव एंड वॉर’ के लिए रात में यह खास काम कर रहे हैं रणबीर-आलिया, हैरानी की बात

 




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *