Site icon bollywoodclick.com

Ananya Panday: इन अभिनेत्रियों के किरदार निभाना चाहती हैं अनन्या पांडे, जानिए कौन से हैं उनके ड्रीम रोल्स

Ananya Panday: इन अभिनेत्रियों के किरदार निभाना चाहती हैं अनन्या पांडे, जानिए कौन से हैं उनके ड्रीम रोल्स


1 of 5

किन अभिनेत्रियों का किरदार निभाना चाहती हैं अनन्या
– फोटो : इंस्टाग्राम@ananyapanday

अनन्या पांडे ने अपनी कई फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीता। हाल ही में अनन्या ने खुलासा किया कि वह करीना कपूर खान के किरदार पू और गीत को निभाना पसंद करेंगी। उन्होंने कहा कि वह करीना द्वारा निभाए गए किरदारों में से कुछ भी नहीं कर पाएंगी। अनन्या ने ये जवानी है दीवानी में दीपिका पादुकोण की भूमिका का भी नाम लिया।

 




Trending Videos

2 of 5

जानिए कौन से हैं अनन्या के ड्रीम रोल्स
– फोटो : इंस्टाग्राम@ananyapanday

हाल ही में वोग इंडिया को दिए गए इंटरव्यू में अनन्या की फिल्म कॉल मी बे के डायरेक्टर कॉलिन डी’कुन्हा ने जब उनसे पूछा कि वह कौन से किरदार निभाना चाहेंगी। जवाब में अनन्या ने करीना कपूर खान की फिल्म कभी खुशी कभी गम की पू और जब वी मेट की गीत का नाम लिया, जो उनके दिल के सबसे करीब हैं।


3 of 5

करीना-दीपिका की फिल्मों के खास किरदार निभाना चाहती हैं अनन्या
– फोटो : इंस्टाग्राम@ananyapanday

अनन्या ने कहा, “मैं शायद करीना द्वारा किए गए काम का 0.1 प्रतिशत भी नहीं दे पाऊंगी, लेकिन वे बहुत मजेदार होंगे।” अनन्या ने आगे कहा की वह चमेली में करीना की भूमिका, लक बाय चांस में कोंकणा सेन शर्मा और ये जवानी है दीवानी में दीपिका पादुकोण के किरदार को निभाने की चाहत रखती हैं।

यह भी पढ़ें:

Salman Khan: सबसे ज्यादा किससे डरते हैं सलमान खान के भतीजे अयान अग्निहोत्री, बोले- सिकंदर स्टार नहीं बल्कि…


4 of 5

मधुबाला, मीना कुमारी और वहीदा रहमान की बायोपिक में काम करना चाहती हैं अनन्या
– फोटो : इंस्टाग्राम@ananyapanday

इसी इंटरव्यू के दौरान अनन्या पांडे की फिल्म गहराइयां के निर्देशक शकुन बत्रा ने उनसे उनके ड्रीम रोल के बारे में पूछा। उन्होंने बताया कि वह बायोपिक करना पसंद करेंगी। उन्होंने बताया कि उन्हें द क्राउन और स्पेंसर में प्रिंसेस डायना के किरदार देखने में मजा आया। अनन्या ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि मैं कभी ऐसा कर पाऊंगी, लेकिन मुझे मधुबाला, मीना कुमारी और वहीदा रहमान जैसी 50 और 60 के दशक की मशहूर अभिनेत्रियों का किरदार निभाना की इच्छा है।”

यह भी पढ़ें:

Animal: रणबीर की एनिमल में बॉबी देओल का किरदार ‘अबरार’ बहरा-गूंगा क्यों था, संदीप रेड्डी वांगा ने किया खुलासा

 


5 of 5

केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग में नजर आ सकती हैं अनन्या
– फोटो : इंस्टाग्राम@ananyapanday

काम की बात करें तो अनन्या पांडे कथित तौर पर केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग में नजर आ सकती हैं। इस फिल्म में अनन्या के अलावा अक्षय कुमार और आर माधवन भी नजर आएं। 


Exit mobile version