Site icon bollywoodclick.com

Ananya Panday: चंकी पांडे को बेटी अनन्या पांडे पर है गर्व, सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो, लिखा भावुक नोट

Ananya Panday: चंकी पांडे को बेटी अनन्या पांडे पर है गर्व, सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो, लिखा भावुक नोट



हाल ही में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुंबई में आईपीएल मैच हुआ। मैच की ओपनिंग सेरेमनी के दौरान बॉलीवुड अभिनेत्री और चंकी पांडे की बेटी अनन्या ने अपनी दमदार परफॉर्मेंस से वहां पर मौजूद सभी लोगों का दिल जीत लिया। अनन्या की इस परफॉर्मेंस के बाद उनके पिता चंकी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए अपनी खुशी जाहिर की है।

 




Trending Videos

2 of 5

चंकी का इंस्टाग्राम पोस्ट
– फोटो : इंस्टाग्राम@chunkypanday, ananyapanday


चंकी का इंस्टाग्राम पोस्ट

चंकी पांडे ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे की कई तस्वीरों को मिलाकर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें आईपीएल के दौरान अनन्या की कई शानदार तस्वीरें नजर आईं। इस खास वीडियो के साथ चंकी ने कैप्शन में लिखा, ‘IPL हमेशा ही सेलिब्रेशन से भरा रहा है। मुझे तुम पर गर्व है अनन्या पांडे।’

 


3 of 5

सेलेब्स ने भी चंकी की इस पोस्ट पर दी अपनी प्रतिक्रिया
– फोटो : इंस्टाग्राम@ananyapanday


सेलेब्स ने भी चंकी की इस पोस्ट पर दी अपनी प्रतिक्रिया

चंकी पांडे ने जैसे ही अनन्या के साथ अपनी इस पोस्ट को इंस्टाग्राम पर शेयर किया, वैसे ही कई बॉलीवुड सेलेब्स के कमेंट की बारिश होने लगी। चंकी की इस पोस्ट पर बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने लाल दिल वाले इमोजी बनाकर अपना प्यार जताया। वहीं चंकी की इस पोस्ट पर उर्मिला मातोंडकर ने फायर और स्माइल हार्ट इमोजी बनाई है। इन दोनों के अलावा अनन्या की मां और चंकी की पत्नी भावना पांडे ने अपनी बेटी के इस गर्व भरे पोस्ट पर दो दिल वाले इमोजी बनाए हैं। इन सभी के अलावा ‘द फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ सीरीज की अभिनेत्री महिप कपूर और सीमा सच्देह ने भी लाल दिल वाले इमोजी बनाए हैं।

यह भी पढ़ें:

Ravi Teja: रवि तेजा की ‘मास जतारा’ की रिलीज डेट टली, जानिए कब बड़े पर्दे पर देख सकेंगे यह फिल्म


4 of 5

‘चांद मेरा दिल’ में नजर आएंगी अनन्या
– फोटो : इंस्टाग्राम@ananyapanday


‘चांद मेरा दिल’ में नजर आएंगी अनन्या

पिछले साल नवंबर में फिल्म निर्माता करण जौहर ने खुलासा किया था कि अनन्या रोमांटिक ड्रामा ‘चांद मेरा दिल’ में ‘किल’ अभिनेता लक्ष्य लालवानी के साथ नजर आएंगी। विवेक सोनी के निर्देशन में बनी रोमांटिक-कॉमेडी साल 2025 में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के अलावा अनन्या ‘केसरी चैप्टर 2’ में भी नजर आएंगी।


5 of 5

केसरी चैप्टर 2 में नजर आएंगी अनन्या
– फोटो : इंस्टाग्राम@dharmamovies


‘केसरी चैप्टर 2’ में नजर आएंगी अनन्या होगा खास रोल

फिल्म में अनन्या के अलावा अक्षय कुमार और आर. माधवन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म 18 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें:

Allu Arjun: त्रिविक्रम की फिल्म में काल्पनिक किरदार में नजर आएंगे अल्लू अर्जुन, जानिए कब शुरू होगी शूटिंग




Exit mobile version