1 of 5
अनन्या पांडे- फिल्म ‘धूम’ में अली के किरदार में उदय चोपड़ा
– फोटो : सोशल मीडिया
अनन्या पांडे का नाम इन दिनों मॉडल वॉकर ब्लैंको से जोड़ा जा रहा है। दोनों को अनंत अंबानी की शादी में साथ देखा गया था। अनन्या ने अपने इस नए रिश्ते को खुलकर स्वीकार तो नहीं किया है लेकिन हाल ही में अभिनेत्री ने प्यार को लेकर अपना नजरिया बताया।
2 of 5
अनन्या पांडे
– फोटो : इंस्टाग्राम@ananyapanday
प्यार में ‘धूम’ के अली जैसा करती हैं महसूस
हाल ही में एक इंटरव्यू में अनन्या पांडे ने अपनी लव लाइफ पर बात की। एक्ट्रेस का कहना है कि जब वह प्यार में होती है तो सामने वाले से पूरी तरह से कनेक्ट हो जाती हैं। वह बिल्कुल ‘धूम’ फिल्म के अली जैसा बिहेव करती हैं।
3 of 5
अनन्या पांडे
– फोटो : इंस्टाग्राम@ananyapanday
परिवार-शादी के बारे में सोचती हैं
फिल्म ‘धूम’ में जब अली यानी उदय चोपड़ा के किरदार को प्यार होता है, तो चंद पलों में ही वह शादी और परिवार बनाने के बारे में सोचने लगता है। अनन्या भी ऐसा ही सोचती है, जब वह प्यार में होती हैं। यही कारण है कि वह फिल्म ‘धूम’ के किरदार अली से कनेक्ट कर पाती हैं।
4 of 5
अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर
– फोटो : इंस्टाग्राम
आदित्य राय कपूर से भी रहा अफेयर
इन दिनों अनन्या पांडे का नाम जरूर मॉडल वॉकर ब्लैंको से जोड़ा जा रहा हो। लेकिन इस रिश्ते से पहले वह एक्टर आदित्य राय कपूर के साथ भी रिलेशनशिप में रह चुकी हैं। कुछ समय पहले ही दोनों की राहें जुदा हुई हैं।
5 of 5
अनन्या पांडे
– फोटो : इंस्टाग्राम
अनन्या की अपकमिंग फिल्म
करियर फ्रंट की बात की जाए तो अनन्या पांडे अगले साल यानी 2025 में फिल्म ‘शंकरा’ में नजर आएंगी। इस फिल्म में अक्षय कुमार और आर. माधवन जैसे उम्दा कलाकारों के साथ वह अभिनय करती हुई दिखेंगी। इस साल भी अनन्या पांडे ने काफी हटकर फिल्में की हैं, जिसमें ‘कंट्रोल’ नाम की फिल्म काफी चर्चा में रही। यह फिल्म सोशल मीडिया, एआई के नकारात्मक पक्ष को दिखाती है। इसके अलावा एक सीरीज ‘कॉल मी बे’ भी अनन्या ने की, जिसे यंग ऑडियंस ने काफी पसंद किया।