Ananya Panday: भाई अहान पांडे के बॉलीवुड डेब्यू पर अनन्या ने जताई खुशी, इस तरह किया वेलकम

Ananya Panday: भाई अहान पांडे के बॉलीवुड डेब्यू पर अनन्या ने जताई खुशी, इस तरह किया वेलकम


यशराज फिल्म्स ने आज एक नई फिल्म की घोषणा कर दी है। फिल्म का नाम ‘सैयारा’ है। इस फिल्म में अहान पांडे मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। अहान पांडे बॉलीवुड में एंट्री करने वाला नया चेहरा है। साथ ही वो एक फिल्मी घराने से भी ताल्लुक रखते हैं। अहान पांडे अनन्या पांडे के चचेरे भाई हैं। अब अपने भाई की बॉलीवुड में एंट्री से बहन अनन्या पांडे काफी उत्साहित हैं। उन्होंने अपने भाई के लिए चीयर किया है और बॉलीवुड में उनका स्वागत किया है।

Trending Videos

अनन्या पांडे ने साझा की स्टोरी

अनन्या पांडे ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपने चचेरे भाई की डेब्यू फिल्म के बारे में यशराज फिल्म्स द्वारा की गई आधिकारिक घोषणा वाली पोस्ट को साझा किया। उसी के बारे में खुशी जताते हुए अनन्या ने लिखा, “फिल्मों में तुम्हारा स्वागत है मेरे भाई।” इसके साथ ही अनन्या ने अपनी स्टोरी में एक लाल दिल, हाथ जोड़कर और नजर ताबीज जैसे इमोजी का इस्तेमाल किया है। अपनी स्टोरी में अनन्या ने अपने भाई अहान पांडे को टैग भी किया है। अनन्या के अलावा अहान की बहन और मां ने भी उनके फिल्मी डेब्यू पर खुशी जताई है।

यह खबर भी पढ़ें: Saiyaara: मोहित सूरी की रोमांटिक फिल्म ‘सैयारा’ इस दिन होगी रिलीज, चंकी पांडे के भतीजे निभाएंगे मुख्य भूमिका

मोहित सूरी करेंगे फिल्म का निर्देशन

यशराज फिल्म्स ने आज ही अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर कर अहान पांडे की डेब्यू फिल्म की घोषणा की है। मोहित सूरी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘सैयारा’ में अहान पांडे के साथ अनीत पड्डा प्रमुख भूमिका में नजर आएंगी। यह रोमांटिक फिल्म आदित्य चोपड़ा द्वारा प्रस्तुत और अक्षय विधानी द्वारा निर्मित है। ‘सैयारा’ 18 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म के जरिए मोहित सूरी पहली बार यशराज फिल्म्स के साथ काम कर रहे हैं।

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Yash Raj Films (@yrf)

यह खबर भी पढ़ें: Karan Johar: करण जौहर लेकर आ रहे नागों वाली पिक्चर, ये एक्टर बनेगा इच्छाधारी नाग; सामने आई रिलीज डेट

 

‘केसरी चैप्टर 2’ में नजर आईं अनन्या

अनन्या पांडे के वर्कफ्रंट की बात करें तो, अभिनेत्री वर्तमान में अपनी पीरियड ड्रामा, केसरी चैप्टर 2 की सफलता का आनंद ले रही हैं। करण सिंह त्यागी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अक्षय कुमार और आर. माधवन मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म की काफी तारीफ की जा रही है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *