Ananya Panday: ‘सैयारा’ देखकर नहीं रुके अनन्या के आंसू, भाई अहान को गले लगाकर दी बधाई

Ananya Panday: ‘सैयारा’ देखकर नहीं रुके अनन्या के आंसू, भाई अहान को गले लगाकर दी बधाई


अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ‘सैयारा’ लगातार लोगों को प्रभावित कर रही है और बॉक्स ऑफिस पर अपनी छाप छोड़ रही है। फिल्म तीन दिनों में ही सौ करोड़ के करीब पहुंच चुकी है। इस फिल्म को देखने के बाद कई लोग काफी इमोशनल हो गए। अब अनन्या पांडे का भी एक वीडियो सामने आया है, जिसमें फिल्म देखने के बाद अनन्या काफी इमोशनल नजर आ रही हैं और उनके आंसू निकल रहे हैं।

Trending Videos

अनन्या हुईं इमोशनल, नहीं रुके आंसू

अहान की बहन अलाना पांडे और उनके पति आइवर मैक्रे ने ‘सैयारा’ की पहली स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान एक ब्लॉग बनाया है। इस वीडियो में फिल्म की स्क्रिनिंग के लिए अलाना और आइवर मैक्रे के पहुंचने से लेकर अहान की सफलता के लिए पूजा करने तक का वीडियो है। इसी दौरान जब स्क्रीनिंग के बाद फिल्म खत्म होने पर अनन्या थिएटर से बाहर निकलती हैं, तो वो काफी इमोशनल नजर आती हैं। अनन्या अपने आंसू पोछते हुए दिखती हैं। अनन्या अहान के अभिनय से काफी प्रभावित हुईं। वीडियो में टिशू पेपर से अपने आंसू पोंछते हुए अनन्या अहान को गले लगाती हैं और कहती हैं कि मैं कभी नहीं रोती।

कजिन अलाना की शादी में भी नहीं रोई थीं अनन्या

अनन्या ने इस वीडियो में यह भी बताया कि वह अलाना और इवोर की शादी के दौरान भी नहीं रोई थीं, लेकिन ‘सैयारा’ ने उन्हें काफी हिट किया और वो इमोशनल हो गईं। 

यह खबर भी पढ़ेंः Saiyaara: तीन दिन में ‘सैयारा’ ने बनाए ये रिकॉर्ड्स, इस मामले में ‘रेड 2’ और ‘स्काई फोर्स’ को पीछे छोड़ा

फिल्म देखकर परिवार के सभी लोग हुए इमोशनल

इस ब्लॉग में पूरा पांडे परिवार नजर आ रहे है। जिसमें अनन्या के अलावा उनकी मां भावना पांडे और अहान के माता-पिता भी नजर आए। सभी फिल्म देखने के बाद काफी इमोशनल दिख रहे हैं और अहान को उनकी फिल्म और अभिनय के लिए बधाई दे रहे हैं। वीडियो में अलाना और आइवर फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए तैयार होते हुए दिखाई दिए। बाहर जाने से पहले, इस जोड़े ने अपने बेटे रिवर के साथ अहान के बड़े पर्दे पर डेब्यू की सफलता की कामना के लिए एक विशेष पूजा की।

जल्द ही सौ करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी ‘सैयारा’

‘सैयारा’ की बात करें तो मोहित सूरी द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक सरप्राइज हिट साबित हो रही है। पहले दिन 20 करोड़ के साथ बॉक्स ऑफिस पर अपनी शुरुआत करने वाली ‘सैयारा’ तीन दिनों में ही 83 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है। फिल्म जल्द ही सौ करोड़ के आंकड़े को पार कर लेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *