Site icon bollywoodclick.com

Andaz Apna Apna: आमिर-सलमान की कल्ट कॉमेडी फिल्म का ट्रेलर जारी, जानें कब री-रिलीज होगी फिल्म

Andaz Apna Apna: आमिर-सलमान की कल्ट कॉमेडी फिल्म का ट्रेलर जारी, जानें कब री-रिलीज होगी फिल्म


बॉलीवुड में इन दिनों री-रिलीज का चलन चल रहा है। जिसके चलते पहले रिलीज हो चुकी फिल्मों को फिरसे सिनेमाघरों में लाया जा रहा है। इस फेहरिस्त में कई पहले से हिट फिल्मों से लेकर कुछ ऐसी भी फिल्में शामिल हैं जो अपनी रिलीज के समय फ्लॉप साबित हुई थीं। अब इस लिस्ट में बॉलीवुड की एक और कल्ट कॉमेडी फिल्म का नाम शामिल हो गया है। ये है सलमान खान और आमिर खान की यादगार फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’। 90 के दशक में रिलीज हुई ‘अंदाज अपना अपना’ अब एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म के री-रिलीज का ट्रेलर भी जारी कर दिया गया है।

Trending Videos

जारी हुआ फिल्म का ट्रेलर

बॉलीवुड के दो बड़े सुपरस्टार आमिर खान और सलमान खान की जोड़ी एक बार फिर सबको हंसाने आ रही है। दोनों की सुपरहिट फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ 25 अप्रैल को फिरसे सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। आज फिल्म का ट्रेलर भी जारी कर दिया गया है। जिसके बाद इस फिल्म के चाहने वालों में उत्साह है।

यह खबर भी पढ़ें: Mohanlal: ‘एल 2 एम्पुरान’ की सफलता के बीच मोहनलाल ने जारी किया अपनी नई फिल्म का पोस्टर, जानें कब होगी रिलीज

1994 में रिलीज हुई थी फिल्म

1994 में रिलीज हुई ‘अंदाज अपना अपना’ का निर्देशन राजकुमार संतोषी ने किया है। इस रोमांटिक-कॉमेडी ड्रामा फिल्म में आमिर खान और सलमान खान के साथ करिश्मा कपूर, रवीना टंडन, शक्ति कपूर और परेश रावल भी अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं। अब अपनी रिलीज के तकरीबन 31 साल बाद एक बार फिर ये कल्ट कॉमेडी फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।

यह खबर भी पढ़ें: OTT This Week: ‘छोरी 2’ से लेकर ‘द लीजेंड ऑफ हनुमान 6’ तक, इस हफ्ते ओटीटी पर हॉरर के साथ लगेगा थ्रिलर का तड़का

रिलीज के समय हो गई थी फ्लॉप, अब बनी कल्ट फिल्म

आज बॉलीवुड की यादगार कॉमेडी फिल्मों में गिनी जाने वाली ‘अंदाज अपना अपना’ अपनी रिलीज के समय बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। हालांकि, बाद में ये फिल्म हिंदी सिनेमा की एक यादगार फिल्म बन गई। अब इसकी गिनती बॉलीवुड की चुनिंदा फिल्मों में होती है।

Exit mobile version