Anil Kapoor: जीन हैकमैन को अनिल कपूर ने दी श्रद्धांजलि, कहा- मुझे विश्वास नहीं हो रहा…

Anil Kapoor: जीन हैकमैन को अनिल कपूर ने दी श्रद्धांजलि, कहा- मुझे विश्वास नहीं हो रहा…



अनिल कपूर ने जीन हैकमैन को दी श्रद्धांजलि
– फोटो : इंस्टाग्राम

विस्तार


बुधवार को हॉलीवुड के दिग्गज और ऑस्कर विजेता जीन हैकमैन का निधन हो गया। वह अपनी पत्नी बेट्सी अराकावा के साथ न्यू मैक्सिको स्थित अपने घर में मृत पाए गए। इस खबर ने दुनियाभर के सिनेमा प्रेमियों और इंडस्ट्रीज में शोक की लहर दौड़ पड़ी। दुनियाभर के सेलेब्स ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। अब बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी है। 

Trending Videos

अनिल कपूर ने दी श्रद्धांजलि

अनिल कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर अभिनेता की तस्वीरों का एक कोलाज शेयर किया और साथ में लिखा, “विश्वास नहीं होता कि दुनिया में अब जीन हैकमैन नहीं रहे…’द फ्रेंच कनेक्शन’, ‘अनफॉरगिवेन’ और ‘द फर्म’ जैसी फिल्मों में उनके सहज अभिनय ने दुनिया को उनकी प्रतिभा से पहचान करवाई। एक सच्चे दिग्गज जिनकी विरासत हमेशा अमर रहेगी। शांति से आराम करें।” 

यह खबर भी पढ़ें: Shiva Rajkumar: कैंसर के इलाज के बाद शूटिंग पर लौटने के लिए तैयार शिवा राजकुमार, ‘आरसी 16’ पर साझा किया अपडेट

दूसरी पत्नी के साथ ली अंतिम सांस

अभिनेता ने दो शादियां की थी। जीन हैकमैन की पहली शादी फेय माल्टीज से हुई थी और यह 1956 से 1986 से तक चली, उसके बाद दोनों ने तलाक ले लिया। उनकी पहली पत्नी की मृत्यु साल 2017 में ही हो चुकी है। साल 1991 में उन्होंने बेट्सी अराकावा से शादी की और अंत समय तक साथ रहे।

यह खबर भी पढ़ें: Sonu Nigam: सोनू निगम के बेटे को पहचानना हुआ मुश्किल, 17 साल की उम्र में बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन से चौंकाया

मामले की चल रही जांच

सांता फे न्यू मैक्सिकन वेबसाइट के अनुसार अधिकारियों ने कहा है कि मामले में किसी गड़बड़ी का अभी कोई संदेह नहीं है, हालांकि जांच अभी भी जारी है। शेरिफ कार्यालय के एक बयान से पुष्टि हुई कि 95 वर्षीय जीन हैकमैन और उनकी पत्नी बेट्सी अराकावा बुधवार दोपहर लगभग 1:45 बजे अपने घर में मृत पाए गए। हैकमैन लाइमलाइट से दूर सांता फे न्यू मैक्सिको के बाहर एक शांत जीवन जी रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *