Animal: रणबीर की एनिमल में बॉबी देओल का किरदार ‘अबरार’ बहरा-गूंगा क्यों था, संदीप रेड्डी वांगा ने किया खुलासा

Animal:  रणबीर की एनिमल में बॉबी देओल का किरदार ‘अबरार’ बहरा-गूंगा क्यों था, संदीप रेड्डी वांगा ने किया खुलासा



1 of 5

क्यों बहरा-गूंगा था अबरार
– फोटो : सोशल मीडिया

रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल रही। फिल्म में रणबीर कपूर एक्शन अवतार में नजर आए। रणबीर के अलावा फिल्म में बॉबी देओल का भी जबर्दस्त किरदार नजर आया। लेकिन फिल्म में बॉबी का किरदार अबरार बहरा और गूंगा होता है, लेकिन ऐसा क्यों। इसके पीछे की वजह को खुद फिल्म के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने बताया।

 




Trending Videos

Animal director Sandeep Reddy Vanga reveals why Bobby Deol Abrar was deaf and mute in the Ranbir Kapoor film?

2 of 5

बॉबी देओल ने निभाया था एनिमल में अबरार का किरदार
– फोटो : सोशल मीडिया

एनिमल में बॉबी देओल का किरदार अबरार हक क्यों गूंगा और बहरा था। निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने आखिरकार इस सवाल का जवाब दे ही दिया। संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित और लिखित, एनिमल में रणबीर कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना, तृप्ति डिमरी और अनिल कपूर जैसे कई सितारे नजर आए। बॉबी देओल ने अबरार हक की भूमिका निभाई है, जो किसी भी कीमत पर रणबीर के रणविजय को खत्म करने के लिए संकल्प लेता है। हालांकि, प्रशंसकों को यह समझ में नहीं आया कि फिल्म निर्माताओं ने अबरार को गूंगा और बहरा क्यों बनाया। 


Animal director Sandeep Reddy Vanga reveals why Bobby Deol Abrar was deaf and mute in the Ranbir Kapoor film?

3 of 5

रणबीर कपूर और बॉबी देओल का फिल्म में था जबर्दस्त एक्शन
– फोटो : सोशल मीडिया

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, संदीप ने बताया कि वह कई फिल्मों में देखी जाने वाली हीरो-विलेन वाली आम छवि से अलग हटकर कुछ करना चाहते थे। यही वजह है कि उन्होंने अबरार के किरदार के लिए एक बहरे और गूंगे शख्स का विकल्प सुना। 

यह भी पढ़ें:

Salman Khan: सबसे ज्यादा किससे डरते हैं सलमान खान के भतीजे अयान अग्निहोत्री, बोले- सिकंदर स्टार नहीं बल्कि..


Animal director Sandeep Reddy Vanga reveals why Bobby Deol Abrar was deaf and mute in the Ranbir Kapoor film?

4 of 5

एनिमल के निर्देशक संदीप ने किया खुलासा कि आखिर क्यों बहरा-गूंगा था अबरार का किरदार
– फोटो : सोशल मीडिया

संदीप ने बताया, “जब मैं एनिमल के लिए बॉबी देओल के अबरार हक को तैयार कर रहा था, तो मैंने खुद से सोचा, ‘क्या होगा अगर वह गूंगा हो?’ फिर मुझे एहसास हुआ कि इससे वह बहरा भी हो जाएगा। तभी मैंने इसे करने का फैसला किया।”

यह भी पढ़ें:

Priyanka Chopra: प्रियंका चोपड़ा ने देखी ‘द लास्ट फाइव इयर्स’, निक के साथ दिए पोज, मालती ने खींचा सबका ध्यान


Animal director Sandeep Reddy Vanga reveals why Bobby Deol Abrar was deaf and mute in the Ranbir Kapoor film?

5 of 5

फिल्म में बॉबी और रणबीर के अलावा अनिल कपूर, तृप्ति डिमरी और रश्मिका मंदाना ने भी अहम भूमिका निभाई थी
– फोटो : सोशल मीडिया

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बॉबी देओल ने एनिमल के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा के साथ काम करने के अवसर के लिए आभार व्यक्त किया, भले ही यह केवल 15 दिनों के लिए ही क्यों ना रहा हो। बॉबी ने कहा, “मुझे पता था कि मेरे पास एक अवसर है – मेरे पास शूटिंग के लिए 15 दिन थे, और मैं संदीप रेड्डी वांगा के साथ काम कर रहा था। मुझे पता था कि यह अद्भुत होने वाला है।”


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *