{“_id”:”67c32da2a8a5ca692e08837e”,”slug”:”web-series-dabba-cartel-actress-anjali-anand-talk-about-film-industry-double-standard-2025-03-01″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Anjali Anand: अंजलि आनंद ने फिल्म इंडस्ट्री के भेदभाव पर बात की, ‘डब्बा कार्टेल’ में शबाना आजमी संग की एक्टिंग”,”category”:{“title”:”Web Series”,”title_hn”:”वेब सीरीज”,”slug”:”web-series”}}
अंजलि आनंद – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
अंजलि आनंद ने टीवी सीरियल, फिल्म और वेब सीरीज जैसे सभी मीडियम में काम किया है। अलग-अलग किरदार और जॉनर के प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रही हैं। लेकिन उनकी एक्टिंग को सराहने की बजाय उनको बस एक प्लस साइज एक्ट्रेस के तौर पर ही पहचाना जा रहा है। ऐसे में अंजलि का कहना है कि ऐसा सिर्फ फीमेल एक्ट्रेस के साथ होता है, हीरो या मेल एक्टर्स के साथ ऐसा कोई सिचुएशन क्रिएट नहीं होती है।
Trending Videos
एक्टर्स को कोई प्लस साइज नहीं बोलता
हाल ही में फीवर एफएम को दिए गए हालिया इंटरव्यू में अंजलि आनंद बताती हैं कि कभी किसी ने गोविंदा को, ऋषि कपूर जी को नहीं कहा कि वे प्लस साइज एक्टर हैं। लेकिन एक महिला कलाकार को आसानी से प्लस साइज एक्ट्रेस कहा जाता है। मुझे भी अंजलि आनंद प्लस साइज एक्ट्रेस के तौर पर भी जाना जाता है।’ इस बात के जरिए अंजलि ने इंडस्ट्री के भेदभाव वाले व्यवहार से परदा उठाया है।
अंजलि आनंद एक उम्दा एक्ट्रेस हैं, उन्हें वेब सीरीज ‘डब्बा कार्टेल’ में शबाना आजमी, ज्योतिका, शालिनी पांडे और निमिषा सजयन जैसी एक्ट्रेस के साथ काम करने का मौका मिला है। यह वेब सीरीज 28 फरवरी को ओटीटी पर स्ट्रीम हुई है।
‘डब्बा कार्टेल’ की स्टोरी ऐसी महिलाओं के इर्द-गिर्द घूमती है जो एक ड्रग माफिया चला रही होती हैं, लेकिन आम लोग उन्हें सिर्फ टिफिन सर्विस देने वाली महिलाएं समझते हैं। शो का हल्का-फुल्का अंदाज तो दिखाई देता है, लेकिन इसमें दिखाया गए अपराध और माफिया की दुनिया रोचक है। इस वेब सीरीज में अंजलि ने भी एक आम सी दिखने वाली महिला का रोल किया है, लेकिन वह भी ड्रग माफिया का हिस्सा हैं।