अंकिता लोखंडे इंदौर में पली-बढ़ी हैं। लेकिन एक्ट्रेस बनने के लिए वह सालों पहले मुंबई चली आईं। टीवी सीरियल्स और फिल्मों में काम किया। कुछ साल पहले उनकी शादी बिजनेसमैन विक्की जैन से हुई। पिछले दिनों वह पति विक्की जैन के साथ अपने होमटाउन इंदौर पहुंची। अपने बचपन की यादें ताजा कीं। इस मौके पर अंकिता ने विक्की को ऐसा कुछ कहा, जिससे मानने से उन्होंने साफ इंकार दिया। दोनों के बीच इस बात को लेकर बहस भी हुई। ये सारी बातें उनके बनाए व्लॉग में रिकॉर्ड हैं, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हैं।

2 of 5
अंकिता लोखंडे
– फोटो : इंस्टाग्राम@lokhandeankita
अंकिता ने पति को क्या सलाह दी
अंकिता अपने व्लॉग में पति विक्की को कहती हैं कि इंदौर में उनकी एक रिश्तेदार हैं, जो उनकी कपल काउंसलिंग कर सकती हैं। इस पर विक्की बोले कि उन्होंने काउंसलिंग की जरूरत नहीं है, लेकिन अंकिता को है। इस पर अंकिता नाराज हो गई।

3 of 5
अंकिता लोखंडे
– फोटो : इंस्टाग्राम-@lokhandeankita
अंकिता ने कहा मेरा दिमाग ठीक है
पति विक्की की बात का जवाब देते हुए अंकिता आगे कहती हैं, ‘ विक्की की यही समस्या है कि वो खुद को परफेक्ट समझता है।‘ ऐसे में विक्की जवाब देते हैं कि वह परफेक्ट नहीं, लेकिन उनका दिमाग जरूर ठीक है। ऐसे में अंकिता फिर कहती हैं, ‘मेरा दिमाग तुमसे ज्यादा सही है, इसलिए तो मैं तुम्हें बर्दाशत कर लेती हूं।’ आखिर में अकिंता कहती हैं कि बहस खत्म करते हैं वरना झगड़ा हो जाएगा।’

4 of 5
अंकिता लोखंडे-विक्की जैन
– फोटो : इंस्टाग्राम@lokhandeankita
बिग बॉस 17 में हुई अंकिता-विक्की की बहस
यह पहली बार नहीं है कि अंकिता लोखंडे और उनके पति पब्लिक प्लेटफॉर्म पर यूं बहस कर रहे हों। दोनों ने रियालिटी शो ‘बिग बॉस 17’ में हिस्सा लिया था। इस शो में भी वह अकसर छोटी-छोटी बातों को लेकर लड़ते-झगड़ते थे।

5 of 5
विक्की जैन, अंकिता लोखंडे
– फोटो : इंस्टाग्राम @vicky_jain
लाफ्टर शेफ का बने हैं हिस्सा
इन दिनों अंकिता लोखंडे अपने पति विक्की जैन के साथ रियालिटी शो ‘लाफ्टर शेफ 2’ में नजर आते हैं। यह कपल मिलकर इस शो में काफी मस्ती भी करता है तो कभी इनकी प्यार भरी नोक-झोंक भी हो जाती है। इस शो को भारती सिंह होस्ट करती हैं।