अभिनेत्री अंकिता लोखंडे अपनी अदाकारी के लिए जानी जाती हैं। यह उनका प्रोफेशन है। मगर, शौक भी बड़ी चीज है और बात अगर अंकिता के शौक की करें तो उनका मन डांस में रमता है। आज सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्होंने डांस के प्रति अपनी दीवानगी जाहिर की है। साथ ही यह बताया कि इस मामले में माधुरी दीक्षित के शब्द उन पर जादू कर गए हैं।

2 of 5
अंकिता लोखंडे
– फोटो : इंस्टाग्राम
अंकिता लोखंडे ने आज शनिवार को इंस्टाग्राम अकाउंट से एक डांस वीडियो शेयर किया है। वे व्हाइट कलर के आउटफिट पहने ‘मेरे नाम तू’ गाने पर डांस करती दिख रही हैं। इसके साथ अंकिता लोखंडे ने लिखा है, ‘जन्म से ही नृत्य मेरी भाषा रही है। ब्रह्मांड से मिला एक उपहार। इसे सीखा नहीं गया, बल्कि महसूस किया गया। यह मेरी हर भावना को व्यक्त करने का तरीका है’।

3 of 5
अंकिता लोखंडे
– फोटो : इंस्टाग्राम
बोलीं- ‘डांस मेरा सच है’
अंकिता लोखंडे आगे लिखती हैं, ‘जब से मैंने ‘दिल तो पागल है’ देखी, माधुरी (दीक्षित) मैम के शब्द मेरे अंदर बस गए हैं। ‘माया सिर्फ अपने लिए नाचती है’ और मैंने इसे अपने अंदर गहराई से महसूस किया है। डांस मेरा सच है, मेरा जादू है। मैं माया हूं। सिर्फ अपने लिए नाचती हूं और यही मेरी खुशी है’।

4 of 5
अंकिता लोखंडे
– फोटो : इंस्टाग्राम

5 of 5
अंकिता लोखंडे
– फोटो : इंस्टाग्राम
‘आम्रपाली’ में नजर आएंगी अंकिता
अंकिता लोखंडे के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे संदीप सिंह के वेब शो ‘आम्रपाली’ में नजर आएंगी। यह शो आम्रपाली पर आधारित है, जिसे वैशाली की नगर वधू बना दिया गया। इस सीरीज में आम्रपाली के शाही नगरवधू से बौद्ध नन बनने तक की यात्रा को पेश किया जाएगा। इस यात्रा में आम्रपाली को कैसा महसूस हुआ, वह अनुभव और भावनाएं दिखाई जाएंगी।