बोनी कपूर की बेटी और अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर इन दिनों करण जौहर द्वारा होस्ट किए जाने वाले रियलटी शो ‘द ट्रेटर्स’ से सुर्खियां बटोर रही हैं। इस बीच अंशुला ने अपनी नीदरलैंड वेकेशन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं। इनमें वो अपने पसंदीदा पुरुषों के साथ एंजॉय करती नजर आ रही हैं।
अंशुला ने शेयर की तस्वीरें
अंशुला ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी नीदरलैंड ट्रिप की कुछ मजेदार तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में अंशुला अपने भाई अर्जुन कपूर और बॉयफ्रेंड रोहन ठक्कर के साथ नजर आ रही हैं। तस्वीरों को शेयर करते हुए अंशुला ने रोहन और अर्जुन को अपने फेवरिट मेन बताया है। इन तस्वीरों में तीनों अलग-अलग जगह घूम रहे हैं। साथ ही कुछ तस्वीरें खाने की भी हैं। पोस्ट के कैप्शन में अंशुला ने लिखा है, ‘कैनाल, कार्ब्स और चाओज मेरे दो पसंदीदा पुरुषों की खासियत।’
View this post on Instagram
A post shared by Anshula Kapoor (@anshulakapoor)
2023 में अंशुला ने कंफर्म किया था रोहन के साथ रिलेशनशिप
अंशुला ने 2023 में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए स्क्रीनराइटर रोहन ठक्कर के साथ अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया। तब से वह विदेश यात्राओं पर अपने बॉयफ्रेंड के साथ अक्सर तस्वीरें पोस्ट करती रही हैं। बाद में 2024 में उन्होंने खुलासा किया कि उनकी बहन जान्हवी कपूर वह पहली इंसान थीं, जिनसे उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड को परिवार से मिलवाने के लिए संपर्क किया था।
यह खबर भी पढ़ेंः Sitaare Zameen Par: रितेश देशमुख को पसंद आई आमिर की ‘सितारे जमीन पर’, बोले- ‘मुझे जेनेलिया पर गर्व है’
करण जौहर के ‘द ट्रेटर्स’ में नजर आ रही हैं अंशुला
अनुशुला करण जौहर द्वारा होस्ट किए जाने वाले रियलिटी शो ‘द ट्रेटर्स’ में दिखाई दी हैं। ‘द ट्रेटर्स’ प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम कर रहा है। पहले तीन एपिसोड अभी देखने के लिए उपलब्ध हैं, जिसमें हर गुरुवार रात 8 बजे नए ट्विस्ट दिखाए जाएंगे। इस शो में अंशुला के साथ और भी कई सेलिब्रिटीज नजर आ रहे हैं। जिनमें महीप कपूर, एलनाज नोरौजी, अपूर्वा मुखीजा, सूफी मोतीवाला, उर्फी जावेद, जैस्मीन भसीन, पूरव झा, करण कुंद्रा, जन्नत जुबैर सरीखे नाम शामिल हैं।