Anu Aggarwal: ‘आशिकी’ फेम अभिनेत्री अनु अग्रवाल पर ट्रोल्स का वार, जानें क्यों मचा सोशल मीडिया पर बवाल?

Anu Aggarwal: ‘आशिकी’ फेम अभिनेत्री अनु अग्रवाल पर ट्रोल्स का वार, जानें क्यों मचा सोशल मीडिया पर बवाल?



अनु अग्रवाल
– फोटो : इंस्टाग्राम@anusualanu

विस्तार


अनु अग्रवाल ने 1990 में राहुल रॉय के साथ महेश भट्ट द्वारा निर्देशित म्यूजिकल ब्लॉकबस्टर ‘आशिकी’ से डेब्यू किया था। इंडस्ट्री छोड़ने से पहले अभिनेत्री को केवल कुछ ही फिल्मों में देखा गया था। 1999 में, अनु एक गंभीर दुर्घटना का शिकार हो गईं, जिससे वह 29 दिनों तक कोमा में रहीं और उनकी याद्दाश्त भी चली गई थी। इसी बीच अनु का लेटेस्ट पोस्ट ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है। हालांकि, इसे देखने के बाद ट्रोल्स ने उन्हें निशाने पर ले लिया है। ऐसा क्यों? आइए जान लेते हैं-

Trending Videos

अनु अग्रवाल ने साझा किया डांस वीडियो 

अनु अग्रवाल इन दिनों इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं और अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। सोमवार को अनु ने छोटी सी ड्रेस पहनकर डांस करते हुए अपनी एक क्लिप शेयर की। वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, ‘बस यूं ही चलते जाओ। खूब पार्टी करो, मेहनत करो और मोटिवेटेड रहो। न्यू ईयर 2025।’ हालांकि, अभिनेत्री को उनकी पसंद के कपड़ों और क्लिप में उनके डांस के लिए काफी ट्रोल किया गया। 

Aprajita Verma: पहाड़ों की ब्यूटी क्वीन का बड़े परदे पर डेब्यू, नए साल में रिलीज होने जा रही पहली फिल्म घपरोल

ट्रोल्स ने साधा निशाना 

उनके एक फॉलोअर ने लिखा, ‘अनु अपनी क्लास को मेटेंन रखे। हमने आपको आशिकी में प्यार किया था, अपना इतिहास बर्बाद न करें।’ जबकि दूसरे ने लिखा, ‘क्लासी बनो अनु। यह क्या घटियापन है?’ एक अन्य टिप्पणी में लिखा गया, ‘आखिर वह ऐसा डांस क्यों कर रही है? कृपया इसे राखी सावंत या शर्लिन चोपड़ा के लिए बचाकर रखें।’ एक अन्य इंस्टाग्राम यूजर ने उनके कपड़ों की पसंद पर टिप्पणी करते हुए लिखा, ‘यह 1990 नहीं है मैडम, हम 2024 में हैं। आप कब बड़ी होंगी और बच्चों के फ्रॉक पहनने से बचेंगी?’

Hit 3: ‘पुष्पा 2’ के बाद ‘हिट 3’ के सेट पर हादसा, सिनेमेटोग्राफर की मौत से मचा हड़कंप

याद्दाश्त खोने के बाद अनु ने देखी ‘आशिकी’

इस साल की शुरुआत में एक इंटरव्यू में अनु ने साझा किया था कि दुर्घटना के बाद उन्हें ‘आशिकी’ में अभिनय करने की बात याद नहीं थी। उन्होंने कहा, ‘जब दुर्घटना के बाद मेरी याददाश्त चली गई तो मैंने फिल्म देखी। मेरी मां ने मेरे लिए इसे चलाया, लेकिन मैं इससे बिल्कुल भी जुड़ नहीं पाई। मैं स्क्रीन पर मौजूद लड़की से खुद को जोड़ नहीं पाई। मेरी मां कहती रहीं, ‘वह तुम हो।’ उन्होंने मुझसे कहा, ‘देखो यह तुम्हारी फिल्म थी ‘आशिकी और अब उन्होंने आशिकी 2 बनाई है।’ मैंने उनसे पूछा, ‘2 क्या है?’ क्योंकि मैं संख्याओं को नहीं जानती थी, एक, दो, तीन क्या होता था, यही मेरी स्थिति थी।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *