अनुजा
– फोटो : एक्स
विस्तार
शॉर्ट फिल्म ‘अजुना’ ऑस्कर 2025 में नामांकन पाने में सफल रही है। सह-निर्देशक एडम जे ग्रेव्स ने हाल ही में इस फिल्म के निर्माण, इसके संदेश और उसकी कहानी को पर्दे पर जीवंत करने के लिए किए गए सामूहिक प्रयासों के बारे में खुलकर बातचीत की। इस फिल्म को उन्होंने सुचित्रा मट्टई के साथ मिलकर बनाया गया है। यह फिल्म दिल्ली की एक गारमेंट फैक्ट्री में काम करने वाली दो बहनों, अनुजा (सजदा पठान) और पलक (अनन्या शानबाग) के जीवन के संघर्ष को बयां करती है। यह फिल्म बाल श्रम की वैश्विक समस्या पर आधारित है। साथ ही, यह फिल्म प्रेम और आशा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी प्रकाश डालती है।