निर्देशक विक्रम भट्ट की फिल्म ‘तुमको मेरी कसम’ आज सिनेमाघरो में रिलीज हो चुकी है। इसी बीच फिल्म में अहम भूमिका निभा रहे अनुपम खेर ने अपनी इस फिल्म को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है और फैंस से अपील की है कि वह इस फिल्म को जरूर देखें। आपको मम्मी की कसम…
Trending Videos
2 of 5
फिल्म को देखने के लिए फैंस से की अपील
– फोटो : इंस्टाग्राम@anupampkher
अनुपम खेर का इंस्टाग्राम पोस्ट
अनुपम खेर ने कुछ ही देर पहले अपना एक लेटेस्ट वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें वह अपनी फिल्म ‘तमुको मेरी कसम’ को लेकर बात करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के साथ अनुपम ने कैप्शन में लिखा, ”एक एक्टर की आपसे डायरेक्ट बातचीत और रिक्वेस्ट- आज मेरी फिल्म ‘तुमको मेरी कसम’ थिएटर्स में रिलीज हो रही है। आपको जरूर पसंद आएगी। बाकी सब मैंने इस वीडियो में बोल दिया है! अंत तक जरूर देखिए और शेयर करिए! आपको मम्मी की कसम!
3 of 5
विक्रम भट्ट के साथ उनकी यह पहली फिल्म है
– फोटो : इंस्टाग्राम@anupampkher
विक्रम भट्ट के साथ पहली फिल्म
अनुपम ने कहा, ”मैं पहली बार विक्रम भट्ट के साथ काम किया है। हर एक अभिनेता कहता है कि यह फिल्म सभी को पसंद आएगी। लेकिन यह फिल्म वाकई में अलग है क्योंकि यह फिल्म एक लव स्टोरी है। यह फिल्म (आईवीएफ) डॉ अजय मुर्डिया के जीवन पर आधारित है।”
4 of 5
एशा देओल की वापसी
– फोटो : इंस्टाग्राम@anupampkher
एशा देओल की वापसी
फिल्म ‘तुमको मेरी कसम’ के जरिए एशा लंबे समय के बाद किसी फिल्म में नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन विक्रम भट्ट ने किया है। इसमें अनुपम खेर के अलावा एशा और अदा शर्मा भी अहम भूमिका में नजर आएंगी।
आज रिलीज हुई है फिल्म तुमको मेरी कसम
– फोटो : इंस्टाग्राम@anupampkher
आज रिलीज हुई फिल्म
यह फिल्म आज 21 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इसमें इश्वाक सिंह भी नजर आएंगे। एशा साल 2015 के बाद अब फिल्मों में वापसी कर रही हैं। यह फिल्म आईवीएफ किंग डॉ. अजय मुर्डिया पर आधारित है। डॉ. अजय मुर्डिया ने देश में सबसे बड़ी आईवीएफ चेन इंदिरा आईवीएफ शुरू की।