Anupam Kher: अनुपम खेर ने की फैंस से ‘तुमको मेरी कसम’ देखने की अपील, बताईं दिलचस्प बातें, बोले- मम्मी कसम…

Anupam Kher: अनुपम खेर ने की फैंस से ‘तुमको मेरी कसम’ देखने की अपील, बताईं दिलचस्प बातें, बोले- मम्मी कसम…



निर्देशक विक्रम भट्ट की फिल्म ‘तुमको मेरी कसम’ आज सिनेमाघरो में रिलीज हो चुकी है। इसी बीच फिल्म में अहम भूमिका निभा रहे अनुपम खेर ने अपनी इस फिल्म को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है और फैंस से अपील की है कि वह इस फिल्म को जरूर देखें। आपको मम्मी की कसम…

 




Trending Videos

Anupam Kher shares video viral on social media request fans to watch film Tumko Meri Kasam vikram Bhatt Esha

2 of 5

फिल्म को देखने के लिए फैंस से की अपील
– फोटो : इंस्टाग्राम@anupampkher


अनुपम खेर का इंस्टाग्राम पोस्ट

अनुपम खेर ने कुछ ही देर पहले अपना एक लेटेस्ट वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें वह अपनी फिल्म ‘तमुको मेरी कसम’ को लेकर बात करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के साथ अनुपम ने कैप्शन में लिखा, ”एक एक्टर की आपसे डायरेक्ट बातचीत और रिक्वेस्ट- आज मेरी फिल्म ‘तुमको मेरी कसम’ थिएटर्स में रिलीज हो रही है। आपको जरूर पसंद आएगी। बाकी सब मैंने इस वीडियो में बोल दिया है! अंत तक जरूर देखिए और शेयर करिए! आपको मम्मी की कसम! 


Anupam Kher shares video viral on social media request fans to watch film Tumko Meri Kasam vikram Bhatt Esha

3 of 5

विक्रम भट्ट के साथ उनकी यह पहली फिल्म है
– फोटो : इंस्टाग्राम@anupampkher


विक्रम भट्ट के साथ पहली फिल्म

अनुपम ने कहा, ”मैं पहली बार विक्रम भट्ट के साथ काम किया है। हर एक अभिनेता कहता है कि यह फिल्म सभी को पसंद आएगी। लेकिन यह फिल्म वाकई में अलग है क्योंकि यह फिल्म एक लव स्टोरी है। यह फिल्म (आईवीएफ) डॉ अजय मुर्डिया के जीवन पर आधारित है।”


Anupam Kher shares video viral on social media request fans to watch film Tumko Meri Kasam vikram Bhatt Esha

4 of 5

एशा देओल की वापसी
– फोटो : इंस्टाग्राम@anupampkher


एशा देओल की वापसी

फिल्म ‘तुमको मेरी कसम’ के जरिए एशा लंबे समय के बाद किसी फिल्म में नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन विक्रम भट्ट ने किया है। इसमें अनुपम खेर के अलावा एशा और अदा शर्मा भी अहम भूमिका में नजर आएंगी।

यह भी पढ़ें:

Zameer Golden Jubliee: देव आनंद की फिल्म पर आधारित है ‘जमीर’, जानिए अमिताभ की मूवी से जुड़े दिलचस्प किस्से

 


Anupam Kher shares video viral on social media request fans to watch film Tumko Meri Kasam vikram Bhatt Esha

5 of 5

आज रिलीज हुई है फिल्म तुमको मेरी कसम
– फोटो : इंस्टाग्राम@anupampkher


आज रिलीज हुई फिल्म

यह फिल्म आज 21 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इसमें इश्वाक सिंह भी नजर आएंगे। एशा साल 2015 के बाद अब फिल्मों में वापसी कर रही हैं। यह फिल्म आईवीएफ किंग डॉ. अजय मुर्डिया पर आधारित है। डॉ. अजय मुर्डिया ने देश में सबसे बड़ी आईवीएफ चेन इंदिरा आईवीएफ शुरू की।

यह भी पढ़ें:

Naga Chaitanya Sobhita: नागा चैतन्य-शोभिता ने खोली एक-दूसरे की पोल, जानिए कौन बनाता है अच्छा खाना और बहाने




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *