Site icon bollywoodclick.com

Anupam Kher: अनुपम निर्देशित ‘तन्वी द ग्रेट’ प्रियंका चाेपड़ा की ‘बर्फी’ से प्रेरित? जानिए अभिनेता ने क्या कहा

Anupam Kher: अनुपम निर्देशित ‘तन्वी द ग्रेट’ प्रियंका चाेपड़ा की ‘बर्फी’ से प्रेरित? जानिए अभिनेता ने क्या कहा



हाल ही में अनुपम खेर ने फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ की हीरोइन शुभांगी दत्त से मिलवाया। इस फिल्म की एक्ट्रेस को काजोल ने सोमवार को एक इवेंट में इंट्रोड्यूस करवाया था। इसी इवेंट के दौरान अनुपम खेर से सवाल किया गया कि उनकी फिल्म की तुलना प्रियंका चोपड़ा और रणबीर कपूर की फिल्म ‘बर्फी’ से हो रही है। इस सवाल के जवाब में निर्देशक और अभिनेता अनुपम खेर क्या बोले जानिए? 




Trending Videos

2 of 5

प्रियंका चोपड़ा
– फोटो : इंस्टाग्राम@priyankachopra


अनुपम ने नहीं देखी फिल्म ‘बर्फी’

अनुपम खेर कहते हैं, ‘प्रियंका चोपड़ा, रणबीर कपूर और अनुराग बसु की फिल्म मैंने नहीं देखी है। पता नहीं मैंने वो फिल्म क्यों नहीं देखी? मैंने बस उस फिल्म के कुछ सीन्स ही देखे हैं। मैं इन लोगों के काम का कायल हूं।’ अनुपम यह भी कहते हैं कि ‘बर्फी’ ना देखने वाली उन्होंने किसी को कमतर दिखाने के लिए नहीं कही है। 

 


3 of 5

अनुपम खेर निर्देशित फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ में शुभांगी
– फोटो : एक्स (ट्विटर)


तन्वी द ग्रेट के लिए खूब रिसर्च की

अनुपम खेर आगे कहते हैं, ‘मैंने अपनी फिल्म के लिए काफी रिसर्च की है। इतनी रिसर्च मैंने अपने किसी एक्टिंग प्रोजेक्ट के लिए भी नहीं की थी। हमने अपनी फिल्म का म्यूजिक शूटिंग से एक साल पहले तैयार कर लिया था। दरअसल, मुझे पता था कि फिल्म में कौन सी सिचुएशन कब होगी।’ 


4 of 5

अनुपम खेर
– फोटो : एक्स (ट्विटर)


डायरेक्शन का कैसा रहा एक्सपीरियंस

पिछले दिनों अनुपम खेर ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट करके बताया था कि फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ का डायरेक्शन करके कैसा लगा? वह इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखते हैं, ‘23 साल लग गए दोबारा डायरेक्टर की टीशर्ट पहनने में, पहली फिल्म ‘ओम जय जगदीश’ डायरेक्ट की थी। अब फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ की डायरेक्ट की है, इसकी कहानी मेरे दिल से निकली है।’   


5 of 5

अनुपम खेर
– फोटो : इंस्टाग्राम @anupampkher


एक्टिंग में भी व्यस्त अनुपम

अनुपम खेर फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ को निर्देशित करने के अलावा एक्टिंग में भी सक्रिय है। वह इस साल फिल्म ‘इमरजेंसी’ और ‘तुमको मेरी कसम’ में दिखे। इन फिल्मों में उनके किरदार बिल्कुल हटकर रहे। ‘इमरजेंसी’ को कंगना रनौत ने निर्देशित किया था। कंगना और अनुपम खेर के बीच अच्छा रिलेशन है।


Exit mobile version