Site icon bollywoodclick.com

Anupama Fire Incident: ‘सेट जलाना अब धंधा बन गया है’, ‘अनुपमा’ सेट कांड पर भड़के यूनियन प्रेसिडेंट बीएन तिवारी

Anupama Fire Incident: ‘सेट जलाना अब धंधा बन गया है’, ‘अनुपमा’ सेट कांड पर भड़के यूनियन प्रेसिडेंट बीएन तिवारी


टीवी शो ‘अनुपमा’ के सेट पर आज (23 जून) सुबह आग लग गई। हादसा गोरेगांव स्थित फिल्म सिटी में सुबह करीब 5 बजे हुआ। आग इतनी तेज थी कि पांच दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कई घंटे में काबू पाया गया। हालांकि, किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन सेट को भारी नुकसान हुआ है। अब फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) के अध्यक्ष बीएन तिवारी ने इस घटना को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उनका मानना है कि ये सब इंश्योरेंस क्लेम के लिए किया जाता है।

Trending Videos

‘ऐसी घटनाएं एक्सीडेंट कम, प्लान ज्यादा लगती हैं’

अमर उजाला डिजिटल से बातचीत में बीएन तिवारी ने कहा, ‘हर बार सेट जलता है और फिर इंश्योरेंस क्लेम लिया जाता है। ये अब आम बात हो गई है। ऐसी घटनाएं एक्सीडेंट कम, प्लान ज्यादा लगती हैं। फिल्म सिटी में कोई फायर सेफ्टी ऑडिट नहीं होता। सिलिंडर तो रख देते हैं, लेकिन कोई नहीं देखता कि उनकी एक्सपायरी डेट क्या है। आग बुझाने के इंतजाम सिर्फ दिखावे के लिए होते हैं।’

‘यूनियन अब इस मामले में एक्शन लेने जा रही है’

बीएन तिवारी ने इस मामले पर कहा कि ऐसा बताया जा रहा है कि  आग साउथ साइड से लगी, लेकिन असल में अभी तक सच्चाई किसी को पता नहीं है। कोई रिपोर्ट साफ नहीं है। हम इस पर चुप नहीं बैठ सकते। बड़े प्रोड्यूसरों और फिल्ममेकर्स पर सीधा आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, ‘सच्चाई ये है कि संजय लीला भंसाली जैसे डायरेक्टर ने भी इंश्योरेंस क्लेम के लिए सेट पर आग लगवाई है। असल में अब ये बंद होना चाहिए। वरना हर सेट एक दिन बीमा का बहाना बन जाएगा। यूनियन अब इस मामले में सीधा एक्शन लेने जा रही है।’

Exit mobile version