{“_id”:”6773ba470bbe2ddbde06104d”,”slug”:”director-anurag-kashyap-say-leave-mumbai-soon-fed-up-with-bollywood-2024-12-31″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Anurag Kashyap: निर्देशक अनुराग कश्यप ने किया मुंबई छोड़ने का ऐलान, आखिर क्या है वजह?”,”category”:{“title”:”Bollywood”,”title_hn”:”बॉलीवुड”,”slug”:”bollywood”}}
अनुराग कश्यप
– फोटो : इंस्टाग्राम
विस्तार
अनुराग कश्यप ने बॉलीवुड में लीक से हटकर, बेहतरीन हिट फिल्में बनाई हैं। लेकिन कुछ समय से उन्हें अपनी तरह का काम करने का मौका बॉलीवुड में नहीं मिल रहा है। यही कारण है कि अनुराग ने साउथ फिल्मों का रूख किया, वह वहां की फिल्मों में अभिनय तक करते दिख रहे हैं। बतौर एक्टर खुद को एक्सप्लोर कर रहे हैं। अनुराग को साउथ फिल्मों में जो वर्क एक्सपीरियंस हुआ, वह बॉलीवुड से अलग था। इस पर हाल ही में एक इंटरव्यू में अनुराग कश्यप ने बात की। इस इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बॉलीवुड के स्टार कल्चर को आड़े हाथों भी लिया।