Anusha Dandekar: डिब्बा कार्टेल के लिए अनुषा ने शिबानी अख्तर को सराहा, छोटी बहन पर गर्व महसूस कर रही हैं

Anusha Dandekar: डिब्बा कार्टेल के लिए अनुषा ने शिबानी अख्तर को सराहा, छोटी बहन पर गर्व महसूस कर रही हैं



अनुषा और शिबानी अख्तर
– फोटो : इंस्टाग्राम-@anushadandekar

विस्तार


वीजे और एक्ट्रे्स अनुषा दांडेकर, शिबानी अख्तर की बड़ी बहन हैं। वह अपनी बहन की नई एचीवमेंट्स से काफी खुश हैं। हाल ही में अनुषा ने एक सोशल मीडिया पोस्ट की और उसमें शिबानी अख्तर की बनाई वेब सीरीज ‘डिब्बा कार्टेल’ की खूब तारीफ की। 

Trending Videos

अनुषा ने लिखा इमोशनल पोस्ट 

अनुषा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखी हैं, जिसमें वह लिखती हैं, ‘मुझे नहीं पता कि कहां से शुरू करूं क्योंकि बहुत सारी फीलिंग्स मेरे मन में हैं। मुझे तुम्हारी बड़ी बहन होने पर प्राउड फील हो रहा है। तुम्हारी पूरी जर्नी मैंने देखी है। तुमने अपने काम से अलग पहचान बना ली है। ‘डिब्बा कार्टेल’ ऐसा प्रोजेक्ट है, जो पूरी दुनिया देखेगी और उसे पसंद भी करेगी।’ 

ये खबर भी पढ़ें:Dabba Cartel Review: तीसरे डॉन से पहले देखिए फरहान अख्तर के ‘बच्चा डॉन’, गजराज और शबाना के कंधों पर टिकी सीरीज

शबाना क्यों बनीं सीरीज का हिस्सा 

अनुषा ही शिबानी की तारीफ नहीं कर रही है। पिछले दिनों ‘डिब्बा कार्टेल’ के इवेंट में शबाना ने भी कहा था- ‘यह सीरीज और इसकी कास्टिंग पूरी तरह से घर का मामला है। शिबानी अख्तर ने इस वेब सीरीज को क्रिएट किया। उसने मुझे हुक्म दिया, एक्टिंग करने के लिए। मैं बहू को कैसे मना कर सकती थी और बेटा तो प्रोड्यूसर ही है।’

ये खबर भी पढ़ें:Shabana Azmi: अपने से आधी उम्र की इस एक्ट्रेस से शबाना आजमी ने मांगी माफी, जानिए क्या रहा कारण?

क्या है इस वेब सीरीज की स्टोरी 

‘डिब्बा कार्टेल’ की स्टोरी काफी हटकर है। इसमें कुछ महिलाएं एक ड्रग माफिया चला रही हैं, लेकिन आम लोग उन्हें सिर्फ टिफिन सर्विस देने वाली महिलाएं समझते हैं। वेब सीरीज में शबाना आजमी, ज्योतिका, शालिनी पांडे, अंजलि आनंद और निमिषा सजयन जैसी एक्ट्रेस ने उम्दा काम किया है। खासकर यह वेब सीरीज पूरी तरह से शबाना आजमी के कंधों पर टिकी हुई है, उन्होंनें सीरीज में कमाल का अभिनय किया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *