पिछले दिनों ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ को लेकर विवादों में रहीं यूट्यूबर और कंटेंट क्रिएटर अपूर्वा मखीजा ने अब अपने आगे के प्लान को लेकर बात की है। साथ ही उन्होंने बताया है कि वो जल्द ही मुंबई छोड़ने की भी योजना बना रही हैं।
मुंबई में सबकुछ काफी आसान है
मैशेबल इंडिया के साथ बातचीत में अपूर्वा मखीजा ने अपने आगे के प्लान को लेकर बात की। साथ ही उन्होंने अपने मुंबई छोड़ने को लेकर भी बात की। अपूर्वा ने कहा, “मैं बाहर जाना चाहती हूं। मुझे ऐसा लगता है मुंबई में कितना आसान है सब कुछ। अगर मुझे किसी डायरेक्टर से मीटिंग करनी है, तो मुझे 15 फोन कॉल लगेंगे, लेकिन मीटिंग हो जाएगी। या किसी बड़ी दिवाली पार्टी में मिल जाएंगे। यह बहुत आसान है और इसमें आगे बढ़ने की कोई गुंजाइश नहीं है।”
‘मुझे पॉपुलर्टी से फर्क नहीं पड़ता’
इस दौरान अपूर्वा ने कहा कि मुझे पॉपुलर्टी से कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं अपने खुद के बिलबोर्ड को पाने के लिए उत्साहित थीं। खासकर अपने नए शो द ट्रेटर्स के लिए। लेकिन जब यह आया, तो मुझे कुछ खास महसूस नहीं हुआ। पहले मुझे लगता है यह चीज करनी है, फिर जब मैं इसे करती हूं और यह होता है, तो मुझे इससे बहुत कम महसूस होता है। मुझे यकीन है कि ‘द ट्रेटर्स’ के बाद भी मुझे ऐसा ही महसूस होगा।
यह खबर भी पढ़ेंः Shah Rukh Khan: आमिर के ‘सितारों’ से मिलने पहुंचे शाहरुख, कलाकारों के साथ दिया सिग्नेचर पोज
‘द ट्रेटर्स’ में नजर आ रही हैं अपूर्वा
अपूर्वा इन दिनों करण जौहर के रियलिटी शो ‘द ट्रेटर्स’ में नजर आ रही हैं। इस शो में अपूर्वा के अलावा और भी कई सेलिब्रिटी नजर आ रही हैं। यह शो ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रहा है।