Apoorva Mukhija: विवादों पर माफी मांगने के बाद अपूर्वा ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट, बोलीं- अंधेरे आसमान में…

Apoorva Mukhija: विवादों पर माफी मांगने के बाद अपूर्वा ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट, बोलीं- अंधेरे आसमान में…


हाल ही में अपूर्वा मुखीज ने समय रैना के शो को लेकर हुए विवाद पर माफी मांगी थी और लोगों द्वारा मिली धमकियों को भी शेयर किया था। अब इंफ्लुएंसर अपूर्वा ने बड़े दिनों बाद सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें उन्होंने एक हिडन संदेश दिया है। 

Trending Videos

क्या है अपूर्वा मुखीजा की पोस्ट?

सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और अभिनेत्री अपूर्वा मुखीजा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है। इस पोस्ट में उन्होंने अपनी तस्वीर डाली है, जिसमें वह किसी हिल स्टेशन पर नजर आ रही हैं। तस्वीर में बारिश का मौसम है, जिस वजह से वह हाथों में छाता लिए हुए दिख रही हैं और दूसरी तरफ मुंह करके मुस्कुरा रही हैं। वह नीले रंग की जैकेट और ग्रे कलर की स्कर्ट पहने दिखाई दे रही हैं।

यह खबर भी पढें: Ajay Devgn: ऑफिसर से लेकर गैंगस्टर तक के किरदारों में नजर आए अजय, जानिए किन फिल्मों में निभाया कौन सा रोल?

क्या है अपूर्वा का कैप्शन?

अपूर्वा मुखीजा ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘यहां तक कि अंधेरे आसमान में भी हमेशा रोशनी होती है।’ इसके साथ ही उन्होंने एक लाल दिल वाला इमोजी भी लगाया है। इस पोस्ट के कैप्शन में अपूर्वा ने अपनी वापसी को लेकर एक हिडन संदेश दिया है, जो उनके ट्रोलर्स को जवाब हो सकता है। उनके इस पोस्ट को यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया कि वाइब्स पसंद आ रहे हैं, यह सबसे प्यारी वापसी है। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि आखिरकार वापस आ गई। 

View this post on Instagram

A post shared by Apoorva (@the.rebel.kid)

यह खबर भी पढें: Hrithik Roshan: अभिनेता ने शेयर किया संदेश, बोले- इस अद्भुत रात के लिए धन्यवाद प्रियंका चोपड़ा; देखें पोस्ट

अपूर्वा मुखीजा का विवाद पर रिएक्शन

‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ विवाद के बाद से अपूर्वा मुखीजा का बहुत विरोध हो रहा था। इस वजह से उन्होंने अपने इंस्टाग्राम के सारे पोस्ट डिलीट कर दिए थे। बीते बुधवार को उन्होंने अपने यूट्यूब पर इस मामले को लेकर माफी मांगी थी और वादा किया था कि भविष्य में ऐसा कभी नहीं होगा। साथ ही अपूर्वा ने विवाद के दौरान ट्रोलर्स द्वारा मिले जान से मारने की धमकियों, अश्लील शब्दों के स्क्रीनशॉट्स को साझा किया था। अब उन्होंने इस पोस्ट से फिर से ऑफिशियल तौर से इंस्टाग्राम पर वापसी की है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *