April Fool: मिर्च का हलवा खिलाने से लेकर मैरिज प्रपोजल तक, पढ़ें अक्षय-आमिर समेत कई सेलेब्स से जुड़े 10 किस्से

April Fool: मिर्च का हलवा खिलाने से लेकर मैरिज प्रपोजल तक, पढ़ें अक्षय-आमिर समेत कई सेलेब्स से जुड़े 10 किस्से



‘अप्रैल फूल डे’ अपनों के साथ शरारत और प्रैंक करने का सबसे अच्छा दिन है। बॉलीवुड के भी कई ऐसे कलाकार हैं, जो प्रैंक करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। उन्होंने सेट या इवेंट्स पर कुछ बहुत ही मजेदार हरकतें की हैं। ‘अप्रैल फूल डे’ पर पढ़िए अभिनेता और उनकी शरारतों के दस किस्से।




Trending Videos

April Fool Day bollywood celebs who pranked on set with co stars Akshay Kumar Aamir Khan ajay devgan

2 of 11

अक्षय कुमार
– फोटो : इंस्टाग्राम- @akshaykumar


अक्षय कुमार ने हुमा कुरैशी के फोन से भेजा मैरिज प्रपोजल

अभिनेता अक्षय कुमार अपने मजाक करने की आदत के लिए भी बॉलीवुड गलियारों में मशहूर हैं। एक बार कपिल शर्मा शो पर ‘एलएलबी 2’ की उनकी को-स्टार हुमा कुरैशी ने बताया कि कैसे अक्षय ने उनके साथ प्रैंक किया। शूटिंग के दौरान अक्षय ने चुपके से हुमा का फोन ले लिया और बिना उनकी जानकारी के कई बॉलीवुड एक्टर्स को शादी का प्रपोजल भेज दिया। जब इस बात का हुमा को पता चला तो वह शर्मा गईं और उन्होंने उन लोगों को मैसेज भेजकर इस बारे में स्पष्ट किया।


April Fool Day bollywood celebs who pranked on set with co stars Akshay Kumar Aamir Khan ajay devgan

3 of 11

अजय देवगन
– फोटो : इंस्टाग्राम@ajaydevgn


अजय देवगन ने गाजर के हलवे में मिलाया मिर्च पाउडर

प्रैंक करने के मामले में अजय देवगन भी कम नहीं है। अभिनेता के साथ ‘सन ऑफ सरदार’ में काम करने वाले अभिनेता अर्जन बाजवा ने एक बातचीत में अजय द्वारा की गई शरारत के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि एक दिन अजय ने सेट पर उन्हें गाजर का हलवा परोसा, जिसमें मिर्च पाउडर मिला हुआ था। उन्होंने हलवा देते हुए कहा कि यह अब तक का सबसे बेहतरीन गाजर का हलवा है। अरजन ने तो पहले बड़े चाव से हलवा खाया, लेकिन जल्द ही उन्हें पता चल गया कि उसमे मिर्च पाउडर मिला हुआ है।


April Fool Day bollywood celebs who pranked on set with co stars Akshay Kumar Aamir Khan ajay devgan

4 of 11

रणबीर कपूर
– फोटो : इंस्टाग्राम@ranbir_kapoooor


रणबीर कपूर ने पानी की जगह को- स्टार्स को वोडका पिलाया

शरारत करने के मामले में रणबीर कपूर भी काफी आगे हैं। अभिनेता ने ‘ये जवानी है दीवानी’ की शूटिंग के दौरान अपने को-स्टार्स आदित्य रॉय कपूर और कल्कि केकलां को पानी की जगह वोडका पिला दिया था। एक गाने के सीक्वेंस में कल्कि और आदित्य को शॉट ग्लास से पीना था। उन्हें लगा कि उसमें पानी है, जो आमतौर पर इस तरह के सीन फिल्माने के लिए यूज किया जाता है, लेकिन रणबीर ने पानी की जगह वोडका ग्लास में भर दिया था।


April Fool Day bollywood celebs who pranked on set with co stars Akshay Kumar Aamir Khan ajay devgan

5 of 11

सोनाक्षी सिन्हा
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई


सोनाक्षी सिन्हा ने अक्षय कुमार को कुर्सी से गिराया

खिलाड़ी कुमार दूसरों के साथ प्रैंक करते हैं, लेकिन वो खुद प्रैंक हो चुका है। सोनाक्षी सिन्हा ने एक बार ‘मिशन मंगल’ की शूटिंग के दौरान अक्षय कुमार को कुर्सी से धक्का देकर गिरा दिया, वह पीठ के बल गिर पड़े थे। इसके बाद सोनाक्षी ने कहा, “अगर लोग मुझे परेशान करते हैं, तो मैं यही करती हूं।” 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *