Site icon bollywoodclick.com

AR Rahman: रहमान ने राम चरण की फिल्म ‘पेद्दी’ के जरिए कैसे दिया आलोचकों को जवाब, जानिए क्यों हुए पहले ट्रोल

AR Rahman: रहमान ने राम चरण की फिल्म ‘पेद्दी’ के जरिए कैसे दिया आलोचकों को जवाब, जानिए क्यों हुए पहले ट्रोल



एआर रहमान हिंदी के अलावा दक्षिण भारतीय फिल्मों में भी म्यूजिक देते हैं और प्लेबैक सिंगिंग करते हैं। रहमान ने राम चरण की नई फिल्म ‘पेद्दी’ का म्यूजिक भी दिया है। इस फिल्म के म्यूजिक को दर्शकों ने काफी पसंद किया है। लेकिन कुछ दिन पहले ही कई संगीत प्रेमी रहमान की आलोचना कर रहे हैं, उनके म्यूजिक में कमियां निकाल रहे थे। इसके पीछे क्या वजह थी, जानिए? 

 




Trending Videos

2 of 5

ए आर रहमान
– फोटो : इंस्टाग्राम


इस फिल्म के बैकग्राउंड म्यूजिक के लिए हुई ट्रोलिंग 

हिंदी फिल्म ‘छावा’ को रिलीज हुए 50 दिन से अधिक हो चुके हैं, ये फिल्म अब भी थिएटर में टिकी हुई है। 600 करोड़ी फिल्म बनने की तरफ ये आगे बढ़ रही है। इस फिल्म की सफलता में एआर रहमान के म्यूजिक का भी योगदान है, उन्होंने इस फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक तैयार किया। लेकिन जब यह फिल्म रिलीज हुई तो कई लोगों ने इस फिल्म के म्यूजिक को कमजोर पाया। इसके लिए एआर रहमान की आलोचना की।  

 


3 of 5

फिल्म ‘छावा’
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई


बेहतर हो सकता था म्यूजिक

‘छावा’ को लेकर कुछ दर्शकों का कहना था कि ऐतिहासिक फिल्म होने के कारण इसके म्यूजिक को और बेहतर होना चाहिए। कई दर्शकों को लगा कि रहमान ने म्यूजिक बनाने में कोई कसर जरूर छोड़ दी है। तरह-तरह के कमेंट्स सोशल मीडिया पर यूजर्स ने रहमान और उनके म्यूजिक को लेकर किए।  


4 of 5

फिल्म ‘पेद्दी’
– फोटो : फोटो- यूट्यूब


पेद्दी में दिया कमाल का म्यूजिक

जो लोग कल तक रहमान को ‘छावा’ के कारण ट्रोल कर रहे थे। अब वहीं फिल्म ‘पेद्दी’ में दिए गए उनके म्यूजिक को सराहा रहे हैं। जहां तक रहमान का सवाल है तो वह कभी भी ट्रोलिंग और आलोचना पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देते हैं। बस अपना काम करते रहते हैं।  


5 of 5

फिल्म ‘पेद्दी’
– फोटो : फोटो- यूट्यूब


अगले साल रिलीज होगी फिल्म ‘पेद्दी’ 

रामचरण की फिल्म ‘पेद्दी’ की रिलीज डेट भी बता दी गई है। यह फिल्म 27 मार्च 2026 को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस साल रामचरण फिल्म ‘गेम चेंजर’ में नजर आए, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ा कमाल नहीं कर पाई। 


Exit mobile version