{“_id”:”67af20bd334130c8fb099f12″,”slug”:”archana-puran-singh-husband-parmeet-sethi-funny-valentine-day-surprise-for-actress-2025-02-14″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Archana Puran Singh: परमीत ने दिया अर्चना पूरन सिंह को वैलेंटाइन डे पर फनी सरप्राइज, फैंस की छूट जाएगी हंसी”,”category”:{“title”:”Entertainment”,”title_hn”:”मनोरंजन”,”slug”:”entertainment”}}
अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करते हुए
– फोटो : यूट्यूब ग्रैब, सोशल मीडिया
विस्तार
वैलेंटाइन डे पर कई सेलिब्रिटीज अपने पार्टनर के लिए सोशल मीडिया पर प्यार भरे मैसेज लिख रहे हैं। प्यार के रंग में रंगे हुए नजर आ रहे हैं। हाल ही में अर्चना पूरन सिंह ने भी अपने व्लॉग चैनल पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह वैलेंटाइन डे को सेलिब्रेट कर रही हैं। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि अर्चना और परमीत ने एक-दूसरे को बहुत ही प्यारे लेकिन फनी तरह से वैलेंटाइन डे विश किया है।