{“_id”:”67b71914441cdc28e0069571″,”slug”:”archana-puran-singh-again-play-miss-briganza-iconic-character-in-ott-film-nadaaniyan-2025-02-20″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Archana Puran Singh: फिर से मिस ब्रिगेंजा बनीं अर्चना, ‘कुछ कुछ होता है’ का अंदाज नई फिल्म में किया री-क्रिएट”,”category”:{“title”:”Bollywood”,”title_hn”:”बॉलीवुड”,”slug”:”bollywood”}}
फिल्म ‘नादानियां’ में मिस ब्रिगेंजा के रोल को री-क्रिएट करतीं अर्चना पूरन सिंह – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
अपनी कॉमेडी के लिए दर्शकों के बीच अलग जगह बना चुकीं अर्चना पूरन सिंह एक बार फिर से अपने एक आइकोनिक कैरेक्टर मिस ब्रिगेंजा को निभाती दिखीं। वह फिल्म ‘नादानियां’ में इस रोल को दोबारा से कर रही हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर इस फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा भी हुई है, इस मौके पर अर्चना पूरन सिंह वाले सीन को फैंस के साथ साझा किया गया।
Trending Videos
टीचर बनकर सामने आईं मिस ब्रिगेंजा उर्फ अर्चना
जल्द ही ओटीटी पर श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर और सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान की फिल्म ‘नादानियां’ रिलीज होगी। इस फिल्म का प्रीमियर 7 मार्च को नेटफ्लिक्स पर होगा। इस फिल्म में इब्राहिम ने खुशी कपूर के किराए के बॉयफ्रेंड का रोल किया है। लेकिन ऐसा अरेंजमेंट फिल्म में क्यों किया गया है, यह तो फिल्म रिलीज होने पर ही पता चलेगा। लेकिन ‘नादानियां’ के हालिया रिलीज एक सीन में अर्चना पूरन सिंह मिस ब्रिगेंजा के रोल में फिर से दिखीं। वह टीचर के रोल में नजर आईं।
खुशी कपूर-इब्राहिम अली खान से पूछा प्यार का मतलब
नादानियां के हालिया रिलीज सीन में अर्चना पूरन सिंह क्लास में एंट्री लेती हैं। वह खुशी कपूर और इब्राहिम अली खान के किरदारों से पूछती हैं कि प्यार क्या है? इस पर खुशी कपूर का किरदार कोई जवाब नहीं दे पाता है। लेकिन इब्राहिम अली खान का किरदार कहता है कि प्यार एक अरेंजमेंट है, दो दिलों के बीच। इसके बाद खुशी का किरदार, इब्राहिम के किरदार को 25 हजार रुपए ट्रांसफर कर देती है। यही इस लव स्टाेरी फिल्म का सरप्राइज एलीमेंट है।