अभिनेत्री आरती सिंह सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। अक्सर वे यहां अपने स्टाइलिश लुक शेयर करती नजर आती हैं या पर्सनल-प्रोफेशनल लाइफ की बातें भी फैंस के साथ साझा करती हैं। आज सोमवार को अभिनेत्री ने एक भावुक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने अपनी दिवंगत मां को याद करते हुए कुछ लाइनें लिखी हैं।

2 of 5
आरती सिंह
– फोटो : इंस्टाग्राम
जन्म के 37 दिनों बाद हट गया मां का साया
आरती सिंह जब महज 37 दिन की थीं, तभी उनकी मां का निधन हो गया था। आरती को इस बात का दुख है कि उनके पास मां के साथ की कोई याद नहीं है। उन्होंने सिर्फ तस्वीरों में ही उन्हें देखा। हाल ही में उन्हें अपनी मां की एक तस्वीर मिली है। इसे उन्होंने शेयर करते हुए खुशी भी जाहिर की है और याद करते भावुक भी हुई हैं।

3 of 5
आरती सिंह
– फोटो : इंस्टाग्राम
नई तस्वीर देख लिखीं ये लाइनें
आरती सिंह ने इंस्टाग्राम पर शेयर की गई पोस्ट में लिखा है, ‘आपको पता है, मैं बहुत खुशकिस्मत महसूस करती हूं और यही सबसे बड़ी चीज लगती है, जब मुझे अपनी मां की नई तस्वीर मिलती है, जो मैंने पहले कभी नहीं देखी। यहां मैंने देखा और मुझे लगा कि मेरे दांत भी मेरी मां के जैसे हैं। मैं भी ऐसे ही हंसती हूं। मुझे आपकी बहुत याद आती है मां और आज मुझे आपकी बहुत याद आ रही है। मैं खुशकिस्मत हूं कि मेरी दोनों मांएं मेरे साथ हैं, लेकिन कभी-कभी मुझे आपकी बहुत याद आती है। मुझे लगता है कि अगर आप होतीं तो मैं अलग होती। याद आती हो’।

4 of 5
आरती सिंह
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो
आरती सिंह ने कुछ वक्त पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था। तब उन्होंने बताया था कि उनके पास अपनी मां के साथ की कोई तस्वीर नहीं है। बता दें कि अभिनेत्री कॉमेडियन कृ्ष्णा अभिषेक की बहन हैं। वे दिग्गज अभिनेता गोविंदा की भांजी हैं। मां का साया सिर से हटने के बाद आरती सिंह की परवरिश उनकी मां की बेस्ट फ्रेंड ने की थी। इसका जिक्र खुद कृष्णा अभिषेक ने भारती सिंह के एक पॉडकास्ट में किया था।

5 of 5
आरती सिंह-दीपक चौहान
– फोटो : इंस्टाग्राम
बिजनेसमैन दीपक चौहान के साथ रचाई है शादी
आरती सिंह की निजी जिंदगी की बात करें तो उनकी शादी बिजनेसमैन दीपक चौहान के साथ हुई है। दोनों सफल शादीशुदा जिंदगी बिता रहे हैं। आरती अक्सर इसकी झलक सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं। आरती के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत शो ‘मायका’ से की थी।