Aruna Irani: बिना कपड़ों के ऋषि कपूर को देख शरमा गई थीं अरुणा ईरानी, सीन शूट करने से किया इनकार; फिर…

Aruna Irani: बिना कपड़ों के ऋषि कपूर को देख शरमा गई थीं अरुणा ईरानी, सीन शूट करने से किया इनकार; फिर…


बॉलीवुड इंडस्ट्री की चर्चित अभिनेत्री अरुणा ईरानी, जिन्होंने कई दिग्गज अभिनेताओं के साथ काम किया है। हाल ही में एक्ट्रेस ने बॉबी फिल्म के दौरान के कुछ पलों को याद किया है, जिसमें दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर मुख्य भूमिका में थे। अभिनेत्री ने बताया कि एक सीन के दौरान वह शरमा गई थीं और सीन शूट करने से मना कर दिया था, लेकिन फिर क्या हुआ जानिए। 

Trending Videos

अरुणा ईरानी ने सीन करने से किया मना

हाल ही में अभिनेत्री अरुणा ईरानी लेहरें रेट्रो इंटरव्यू के साथ बातचीत में शामिल हुईं, जहां उन्होंने साल 1973 में रिलीज हुई फिल्म बॉबी को याद किया। उन्होंने बताया कि फिल्म में एक सीन था, जिसमें ऋषि कपूर बिना कपड़ों के बाहर आते हैं और तौलिए से अपने बाल सुखाते हैं। इस सीन में अभिनेत्री का भी रोल था, जिसे उन्होंने शुरू में ही शूट करने से मना कर दिया था। हालांकि, बाद में फिल्म के निर्देशक राज कपूर के कहने पर वो यह सीन शूट करने को राजी हो गईं थीं। 

यह खबर भी पढ़ें: Aamir Khan: ‘सितारे जमीन पर’ बिना किसी कट के हुई पास, सेंसर बोर्ड से आमिर की फिल्म को हरी झंडी

ऋषि कपूर ने अभिनेत्री से की बात

आगे बातचीत में एक्ट्रेस अरुणा ईरानी ने बताया कि ऋषि कपूर के साथ एक दूसरी फिल्म की शूटिंग के दौरान अभिनेता ने उनसे सवाल किया। अभिनेत्री ने कहा, ‘मैं उस समय रवि मल्होत्रा की फिल्म में ऋषि कपूर जी के साथ काम कर रही थी। ऋषि कपूर ने कहा, ‘अरुणा जी, मुझे आपसे एक बात पूछनी है। आपने उस दृश्य में बहुत आपत्ति जताई थी, लेकिन वो सीन तो मुझे करना था, आप क्यों आपत्ति कर रही थीं?’ इसके जवाब में अभिनेत्री ने बताया की उन्हें शर्म आ रही थी, इसलिए वह आपत्ति जता रही थीं, लेकिन अंत में उन्होंने अभिनेता को सही ठहराया। 

बॉबी फिल्म के बारे में

राज कपूर के निर्देशन में साल 1973 में रिलीज हुई फिल्म ‘बॉबी’, जिसमें ऋषि कपूर ने अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया के साथ डेब्यू किया था। यह फिल्म एक अमीर लड़के और एक गरीब लड़की की कहानी बताती है जो सामाजिक विरोध के बावजूद प्यार में पड़ जाते हैं। इस फिल्म में अरुणा ईरानी, ऋषि कपूर और डिंपला कपाड़िया के अलावा फरीदा जलाल, प्राण, प्रेम चोपड़ा, प्रेम नाथ, जगदीश राज और दुर्गा खोटे भी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *