पिछले दिनों आशीष चंचलानी हॉलीवुड फिल्म ‘जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’ के प्रीमियर पर यूएस गए थे। फिल्म के स्टार्स स्कारलेट जोहानसन, जोनाथन बेली, मेहर्शाला अली के साथ एक फोटो आशीष चंचलानी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया था। हाल ही में आशीष की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं, जिसमें वह मिस्ट्री वुमन के साथ नजर आ रहे हैं। तस्वीरों को देखकर लग रहा है कि आशीष यूएस में मिस्ट्री वुमन के साथ घूम रहे हैं। इन तस्वीरों पर यूजर्स ने भी रिएक्ट किया है।
साथ घूमते नजर आए आशीष-मिस्ट्री वुमन
आशीष चंचलानी की जाे तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं, उसमें वह लॉन्ग कोट पहने दिखे। साथ में एक मिस्ट्री वुमन भी है। दोनों साथ में घूम रहे हैं। एक तस्वीर में मिस्ट्री वुमन आशीष को थामे वॉक कर रही हैं। आशीष चंचलानी की बात करें तो अब तक उन्होंने अपने रिलेशनशिप को पब्लिक नहीं किया है। इंफ्लुएंसर की सीक्रेट गर्लफ्रेंड के बारे में किसी को कुछ पता नहीं है।
ये खबर भी पढ़ें: Kusha Kapila: सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर बन गए एक्टर, कुशा कपिला से लेकर इनके नाम तक हैं शामिल
यूजर्स ने दिए रिएक्शन
आशीष चंचलानी की तस्वीरों पर यूजर्स ने भी रिएक्शन दिया है। एक यूजर ने लिखा, ‘फिंगर में रिंग।’ दरअसल, वायरल तस्वीरों में आशीष के साथ दिखीं मिस्ट्री वुमन ने एक अंगूठी पहनी है। जिस अंगुली में सगाई की अंगूठी पहनते हैं, रिंग उसी अंगुली में लड़की ने पहनी है। एक यूजर ने कमेंट में सिमरन कौर का नाम लिखा। दरअसल, कुछ अटकलें ऐसी भी लगती हैं कि आशीष चंचलानी एक लड़की सिमरन कौर को डेट कर रहे हैं। मगर अब तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई।
इस वेब सीरीज में आएंगे नजर
आशीष चंचलानी ने अपने करियर की शुरुआत फनी कॉमेडी वीडियो बनाकर की थी, यूट्यूब पर उनके वीडियो काफी फेमस हैं। जल्द ही वह एक वेब सीरीज ‘एकाकी’ में नजर आएंगे। इसका डायरेक्शन आशीष ने किया है, साथ ही इसमें एक्टिंग भी की है।