{“_id”:”67c5984f106e2473c8041d3f”,”slug”:”ashish-chanchlani-share-social-media-post-after-indias-got-latent-controversy-2025-03-03″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Ashish Chanchlani: विवाद के बाद पहली बार बोले आशीष चंचलानी, वीडियो शेयर कर कहा- ‘मुश्किल वक्त से लड़ लेंगे’”,”category”:{“title”:”Entertainment”,”title_hn”:”मनोरंजन”,”slug”:”entertainment”}}
पिछले दिनों स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना, रणवीर अल्लाहबादिया, जसप्रीत सिंह और अपूर्वा मखीजा और आशीष चंचलानी पर पुलिस में शिकायत दर्ज हुई। ये सभी समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में शामिल हुए थे, जहां पर माता-पिता को लेकर अश्लील जोक्स कहे गए। इसके बाद असम के अलावा कई राज्यों में इन सभी लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई। आशीष पर भी गुवाहाटी में शिकायत दर्ज हुई, लेकिन बाद में गौहाटी हाई कोर्ट ने आशीष चंचलानी को जमानत दे दी थी। इसके बाद से ही आशीष सोशल मीडिया पर नजर नहीं आए। लेकिन हाल ही में उन्होंने एक इमोशनल पोस्ट अपने फैंस के लिए किया।
Trending Videos
मुश्किल वक्त से लड़ने की बात कही
कंटेंट क्रिएटर आशीष चंचलानी ने कुछ देर पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया। इसमें वह कह रहे हैं, ‘आपको लोग के मैसेज मैंने पढ़ लिए हैं। मैं जानता हूं कि क्या चल रहा है। मैंने सोचा स्टोरी में आकर आप लोगों से बात कर लेता हूं, लेकिन अभी स्टोरी वीडियो बना रहा हूं तो समझ नहीं आ रहा है कि क्या कहूं? लड़ लेंगे इस सिचुएशन से, देखते हैं इस मुश्किल वक्त को, सीख लेंगे कुछ नया।’
अपने फैंस से मांगा सपोर्ट
आगे वीडियो में आशीष कहते हैं, ‘ अभी काम थोड़ा एफेक्ट हुआ है। लेकिन मैं जब भी वापस आऊंगा, आप मुझे याद रखना। मुझे और मेरे परिवार को अपनी दुआ में रखना। मुझे सपोर्ट करना। मैं खूब मेहनत करूंगा। आप सब लोग भी अपना ध्यान रखें।’
सोशल मीडिया यूजर्स ने दिए रिएक्शन
आशीष के फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स ने भी उन्हें सपोर्ट किया है। कई यूजर्स ने लिखा है कि वे आशीष को सपोर्ट करते हैं और उन्हें पता है कि उनकी कोई गलती नहीं थी। कई यूजर्स यह भी लिखते हैं कि यह वक्त भी गुजर जाएगा, आशीष चिंता ना करे।