अशनीर ग्रोवर-सलमान खान
– फोटो : इंस्टाग्राम
विस्तार
बिग बॉस सीजन 18 में उद्यमी और भारतपे के पूर्व सह-संस्थापक अशनीर ग्रोवर बतौर गेस्ट आए थे। इस दौरान सलमान खान से उनका आमना-सामना हुआ। दोनों के बीच जो बातचीत हुई, वह काफी वायरल हुई। दरअसल, सलमान खान ने अशनीर को ‘दोगला’ कहा था। उन्होंने अशनीर की उन बातों पर आपत्ति जताई, जो अशनीर ने सलमान के बारे में कहीं। उस दौरान अशनीर ने एक्टर से माफी भी मांगी थी। अब अशनीर का एक वीडियो फिर सामने आया है। इसमें वे जो बातें कह रहे हैं, उन्हें लेकर दावा किया जा रहा है कि वे सलमान खान के बारे में हैं।