Asim Riaz: बैटलग्राउंड शो से बाहर निकाले जाने पर आसिम रियाज का फूटा गुस्सा, बोले- मैंने स्क्रिप्ट को लात मारी…

Asim Riaz: बैटलग्राउंड शो से बाहर निकाले जाने पर आसिम रियाज का फूटा गुस्सा, बोले- मैंने स्क्रिप्ट को लात मारी…


हाल ही में रैपर आसिम रियाज एक फिटनेस रियलटी शो बैटलग्राउंड का हिस्सा थे। आसिम हमेशा अपने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। इस बार मामला तब बढ़ा जब उन्हें झगड़े के चलते शो से निकाल दिया गया। अब इस पर आसिम ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी है। आइए जानते हैं बिग बॉस 13 के प्रतियोगी आसिम ने क्या कहा। 

Trending Videos

आसिम ने शेयर किया नोट

बैटलग्राउंड रियलटी शो के पूर्व प्रतियोगी आसिम रियाज ने रविवार को अपने एक्स अकाउंट पर एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में आसिम ने लिखा, ‘बिकी हुई मीडिया की कोई रीढ़ की हड्डी नहीं होती है, वो सिर्फ एक रेट कार्ड की तरह है। उन्हें जो कहा जाए वो वही करते हैं। मैं जब फैसला करता हूं तब चलता हूं। चिल्लाते रहो, बाहर फेंक दिया गया। मैंने  स्क्रिप्ट को लात मारी और खेल बदल गया। अगली हेडलाइन? इसे काउंट करें।’

 

यह खबर भी पढ़ें: Vikram Bhatt: बॉलीवुड फिल्मों के फ्लॉप होने पर विक्रम भट्ट ने दिए सुझाव, बोले- ‘हम आम जनता को भूल गए हैं’

किस मामले को लेकर आसिम ने लिखा नोट

बीते दिनों फिटनेस रियलटी शो बैटलग्राउंड में आसिम रियाज का एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह टीवी अभिनेत्री रुबीना दिलैक के साथ तीखी बहस करते दिख रहे थे। इसके अलावा आसिम रियाज का रुबीना दिलैक और अभिषेक मल्हान का साथ भी झगड़ा हुआ था, जिस कारण उन्हें शो से निकाल दिया गया था। इसी लेकर आसिम ने अपने एक्स अकाउंट पर ट्वीट किया है। 

यह खबर भी पढ़ें: Seema Sajdeh: टॉक्सिक रिलेशनशिप को लेकर क्या बोलीं सोहेल खान की एक्स वाइफ? कहा-‘अफेयर कोई डील-ब्रेकर नहीं है’

 

इससे पहले भी आसिम फंस चुके हैं विवादो में

अगर आसिम रियाज के विवादों के बारे में बात करें तो वह बैटलग्राउंड रियलटी शो से पहले भी ऐसे विवादों में फंस चुके हैं। ‘खतरो के खिलाड़ी 14’ में भी आसिम ने टास्क पूरा ना कर पाने के कारण शो के होस्ट रोहित शेट्टी से बहस कर ली थी, जिस कारण मेकर्स ने उन्हें शो से बाहर कर दिया था।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *