पाकिस्तान के मशहूर गायक आतिफ असलम आज अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं। उन्होंने बॉलीवुड को कई बेहतरीन गाने दिए हैं। उन्होंने गायकी करने के साथ-साथ पाकिस्तानी फिल्मों में अदाकारी भी की है। उन्होंने पाकिस्तानी फिल्म ‘बोल’ और ‘संग-ए-मह’ में अदाकारी की है। आज हम आपको उन गायकों के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने गायकी के साथ अदाकारी में भी नाम कमाया है।

2 of 6
हिमेश रेशमिया
– फोटो : इंस्टाग्राम @realhimesh

3 of 6
– फोटो : इंस्टाग्राम@Farhan Akhtar

4 of 6
सोनू निगम भी हो चुके हैं हमले के शिकार
– फोटो : इंस्टाग्राम@sonunigamofficial
सोनू निगम
बतौर सिंगर सोनू निगम को हर कोई जानता है। उन्होंने बॉलीवुड को ‘मैं अगर कहूं’, ‘मैं हूं ना’ और ‘दो पल रुका’ जैसे गाने दिए। लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि सोनू निगम ने फिल्मों में अदाकारी भी की है। उन्होंने ‘राख’, ‘लव इन नेपाल’, ‘काश आप हमारे होते’ जैसी फिल्मों में कलाकारी भी की है।

5 of 6
लकी अली
– फोटो : इंस्टाग्राम
लकी अली
लकी अली ने बॉलीवुड में बतौर सिंगर ‘तमाशा’, ‘पाठशाला’, ‘अंजाना अंजानी’ और ‘सुर’ जैसी फिल्मों के लिए गाना गाया।। उन्होंने ‘रनवे’, ‘गुडलक’ और ‘कांटे’ जैसी फिल्मों में अदाकारी भी की है।