Avengers Doomsday: फिर लौटेंगे अवेंजर्स, शुरू हुई ‘डूम्सडे’ की शूटिंग; जानिए नए कलाकारों के नाम

Avengers Doomsday: फिर लौटेंगे अवेंजर्स, शुरू हुई ‘डूम्सडे’ की शूटिंग; जानिए नए कलाकारों के नाम


मार्वल फिल्मों के दीवानों के लिए बहुत बड़ा खुशखबरी सामने आई है। ‘एवेंजर्स एंडगेम’ के बाद इसका अगला भाग ‘एवेंजर्स डूम्सडे’ आने वाला है, इसकी घोषणा मार्वल स्टूडियो द्वारा की गई। निर्माता ने स्टारकास्टों के नाम का भी खुलासा किया है। आइए जानते हैं पूरी खबर।

Trending Videos

फिर से लौट रहे पुराने दिग्गज

मार्वल स्टूडियो ने बीते बुधवार को जानकारी दी कि ‘एवेंजर्स: डूम्सडे’ फिल्म का निर्माण शुरु हो गया है। इसके साथ ही निर्माता ने कलाकारों के नाम का भी खुलासा किया, जिसमें उन्होंने बताया कि एमसीयू के कई दिग्गज कलाकार इसमें वापसी कर रहे हैं। इस नए भाग में कैप्टन अमेरिका, बकी बार्न्स, एंट मैन और लोकी के रूप में सभी एवेंजर्स इस भाग में वापस आ गए हैं। हालांकि, आयरन मैन इसमें नहीं नजर आएंगे। एंथनी और जो रूसो द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सुपर विलेन डॉक्टर डूम के रूप में नजर आएंगे। 

यह खबर भी पढ़ें: Salman Khan: जान से मारने की धमकी पर पहली बार बोले सलमान खान, कहा- भगवान, अल्लाह सब ऊपर हैं

View this post on Instagram

A post shared by Marvel Studios (@marvelstudios)

इन सुपरहीरोज का भी हो रहा आगमन

पुराने सुपरहीरो के अलावा और भी कई दिग्गज सुपरहीरो इस फिल्म में नजर आएंगे। इनमें से कई कलाकार पहली बार एमसीयू के साथ काम करते दिखेंगे।वो सुपरहीरोज हैं वैनेसा किर्बी, जो आगामी जुलाई में ‘फैंटास्टिक फोर: फर्स्ट स्टेप्स’ में इनविजिबल वूमन सू स्टॉर्म की भूमिका निभाने वाली हैं, अब वह इस फिल्म के लिए भी तैयार हैं। रीड रिचर्ड्स के रूप में पेड्रो पास्कल भी एवेंजर्स में शामिल होंगे। साथ ही एबन मॉस-बैचराच , जोसेफ क्विन भी नजर आएंगे। मार्वल की आगामी फिल्म ‘थंडरबोल्ट’ के भी कलाकार भी इस फिल्म में नजर आएंगे। ‘एक्स मैन’ सीरीज के कई किरदार भी इस फिल्म में शामिल होंगे।

यह खबर भी पढ़ें: Maria Shriver: पति अर्नोल्ड से धोखा मिलने के बाद टूट गई थीं मारिया श्रीवर, अपनी किताब में लेखिका ने किए खुलासे

कब आएगी फिल्म?

फिल्म को लेकर जानकारी दी गई कि इसकी शूटिंग पिछले हफ्ताह शुरू हो गई है। यह फिल्म सिनेमाघरों में अगले साल एक मई को रिलीज होगी। दर्शकों को इस फिल्म का बड़ी बेसब्री से इंतजार है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *