Site icon bollywoodclick.com

Avika Gor: क्या टीवी सीरियल नागिन के सातवें सीजन में नजर आने वाली हैं अविका गौर? जानें एक्ट्रेस ने क्या कहा

Avika Gor: क्या टीवी सीरियल नागिन के सातवें सीजन में नजर आने वाली हैं अविका गौर? जानें एक्ट्रेस ने क्या कहा


{“_id”:”67c43ee2144983f9d406ce03″,”slug”:”television-actress-avika-gor-ask-about-her-role-in-naagin-season-7-2025-03-02″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Avika Gor: क्या टीवी सीरियल नागिन के सातवें सीजन में नजर आने वाली हैं अविका गौर? जानें एक्ट्रेस ने क्या कहा”,”category”:{“title”:”Entertainment”,”title_hn”:”मनोरंजन”,”slug”:”entertainment”}}

अविका गौर
– फोटो : इंस्टाग्राम- @avikagor

विस्तार


एकता कपूर के धारावाहिक ‘नागिन’ के सातवें सीजन में अभिनय को लेकर अभिनेत्री अविका गौर का नाम सामने आ रहा है। इन अटकलों पर एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक सवाल करके इस बात पर चुप्पी तोड़ी है। 

Trending Videos

अभिनेत्री को नहीं है जानकारी

टेलीविजन शो के चर्चित धारावाहिक ‘बालिका वधू’ की अभिनेत्री अविका गौर अपने शानदार अभिनय के लिए जानी जाती हैं। ‘नागिन 7’ में अभिनय को लेकर एक्ट्रेस की काफी चर्चा हो रही है। इस बारे में अविका ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने मजाकिया अंदाज में सवाल किया कि वह नागिन सीरियल के सातवें सीजन में आने वाली हैं। क्या यह सही है? तो इसकी जानकारी उन्हें क्यों नहीं है। 

यह खबर भी पढ़ें: Samantha Ruth Prabhu: सामंथा ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 15 साल, फोटो देख यूजर्स ने की तारीफ

एकता कपूर ने की नागिन 7 की घोषणा

हाल ही में निर्माता एकता कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने ‘नागिन’ के सातवें सीजन को लेकर घोषणा की थी। साथ ही कहा था कि वह इस सीरियल को बनाने का प्रयास कर रही हैं। इस वीडियो में एकता ने ‘नागिन’ के अपकमिंग सीजन की थीम के बारे में बताते हुए कहा कि सर्व, सुपर श्रेष्ठ, परम श्रेष्ठ, अनादि, सुपर अनादि, नागिन। ‘नागिन’ का छठवां सीजन साल 2022 में आया था, जिसका प्रसारण जुलाई 2023 में बंद हो गया था।

यह खबर भी पढ़ें: Oscars 2025 Nomination List: ‘ऑस्कर अवॉर्ड 2025’ शुरू होने में बचे बस चंद घंटे, देखिए नॉमिनेशन लिस्ट

अविका गौर का वर्कफ्रंट

‘बालिका वधू’ से नाम कमाने के बाद अविका गौर ने ‘ना आना इस देश लाडो’ के दूसरे भाग में काम किया था, जिसका नाम ‘लाडो 2- वीरपुर की मर्दानी’ था। इस धारावाहिक का प्रसारण 6 नवंबर 2017 से 23 मई 2018 तक हुआ था।

Exit mobile version