Site icon bollywoodclick.com

Ayushmann Khurrana: पत्नी के साथ छुट्टियां मना रहे आयुष्मान खुराना, ताहिरा ने दिखाई स्विट्जरलैंड की झलक

Ayushmann Khurrana: पत्नी के साथ छुट्टियां मना रहे आयुष्मान खुराना, ताहिरा ने दिखाई स्विट्जरलैंड की झलक


{“_id”:”6873964b9d6eaf4357036bdf”,”slug”:”ayushmann-khurrana-enjoys-dreamy-switzerland-vacay-with-tahira-kashyap-and-their-kids-2025-07-13″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Ayushmann Khurrana: पत्नी के साथ छुट्टियां मना रहे आयुष्मान खुराना, ताहिरा ने दिखाई स्विट्जरलैंड की झलक”,”category”:{“title”:”Entertainment”,”title_hn”:”मनोरंजन”,”slug”:”entertainment”}}

Ayushmann Khurrana-Tahira Kashyap: आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यप छुट्टी मनाने स्विट्जरलैंड पहुंचे हैं। यहां से उन्होंने अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं।


पत्नी के साथ आयुष्मान खुराना
– फोटो : इंस्टाग्राम @tahirakashyap




विस्तार


बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना इन दिनों अपनी पत्नी ताहिरा कश्यप के साथ स्विट्जरलैंड में छुट्टियों का मजा ले रहे हैं। उनके साथ उनके बच्चे विरुष्का और विराजवीर भी हैं। रविवार को ताहिरा कश्यप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें शेयर की हैं। 

Trending Videos

ताहिरा ने दिखाई स्विट्जरलैंड की झलक

ताहिरा कश्यप ने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीरें शेयर की हैं उसमें स्विट्जरलैंड की झलक देखी जा सकती है। एक तस्वीर में आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यप एक पेड़ के नीचे पोज दे रहे हैं। ताहिरा कश्यप ने नारंगी रंग का टॉप और क्रीम कलर की पैंट पहनी है। वहीं आयुष्मान ने ब्लैक जिपर और मैचिंग पैंट पहनी है। एक वीडियो में ताहिरा कश्यप एक फूल उड़ा रही हैं। एक और तस्वीर में दोनों सड़क पर पोज दे रहे हैं। 

 



Exit mobile version