अजय देवगन के भांजे अमन देवगन और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने ‘आजाद’ से डेब्यू किया। फिल्म ने सिनेमाघरों में 17 जनवरी 2025 को दस्तक दिया। फिल्म में अजय देवगन खुद महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएं। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही है। अजय देवगन का स्टारडम भी काम नहीं आ रहा है। ओपनिंग डे पर ‘आजाद’ महज 1.5 करोड़ का कलेक्शन कर पाई। दोनों स्टार किड्स की डेब्यू फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप की ओर बढ़ रही है, लेकिन इनके मामा और मां की डेब्यू फिल्में सुपरहिट थीं। आइए जानते हैं फिल्म ने कितना कलेक्शन किया है?
‘आजाद’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
राशा थडानी और और अमन देवगन की फिल्म ‘आजाद’ ने बॉक्स ऑफिस पर 5वें दिन 47 लाख रुपये का कलेक्शन अब तक किया है। रविवार के बाद फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट जारी है। अगर फिल्म के कलेक्शन में इसी तरह से कमी आती गई तो जल्द ही यह सिनेमाघरों से गायब हो जाएगी।
कंगना की ‘इमरजेंसी’ से हुआ क्लैश
‘आजाद’ का सामना बॉक्स ऑफिस पर कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ से हुआ। हालांकि, कंगना की फिल्म ‘आजाद’ की तुलना में ज्यादा अच्छी कमाई कर रही है। कहीं ना कहीं, फिल्म को इसका भी नुकसान उठाना पड़ा है।
अजय और रवीना की डेब्यू फिल्म रही है हिट
रवीना टंडन ने साल 1991 में सलमान खान के साथ फिल्म ‘पत्थर के फूल’ से डेब्यू किया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक 2 करोड़ में बनी इस फिल्म ने 5 करोड़ 80 लाख का कलेक्शन किया था। अजय देवगन की डेब्यू फिल्म ‘फूल और कांटे’ की बात करें तो यह भी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट थी।