1 of 5
आजाद
– फोटो : इंस्टाग्राम@rashathadani
फिल्म ‘आजाद’ के ट्रेलर लॉन्च पर अजय देवगन ने राशा थडानी और अमन देवगन की एक्टिंग, एफर्ट की काफी तारीफ की। फिल्म से अजय देवगन के अलावा राशा और अमन देवगन को भी काफी उम्मीदें रहीं। लेकिन इन उम्मीदों पर हफ्ते भर में ही पानी फिर गया है। फिल्म की कमाई हफ्ते भर में ही लाखों में सिमट कर रह गई है। जानिए, 17 जनवरी को रिलीज को रिलीज हुई फिल्म ‘आजाद’ ने 7वें दिन बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया।

2 of 5
आजाद फिल्म
– फोटो : इंस्टाग्राम@rashathadani
7वें दिन का कलेक्शन
अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार फिल्म ‘आजाद’ ने 7वें दिन 42 लाख रुपये की बॉक्स ऑफिस पर बटोरे हैं। यह कलेक्शन 6वें दिन के मुकाबले कम है। फिल्म ‘आजाद’ ने छठे दिन बॉक्स ऑफिस पर 54 लाख रुपये का कलेक्शन किया था। इस तरह देखा जाए तो फिल्म की कमाई में गुजरते दिन के साथ गिरावट आ रही है। आगे यही हाल रहा तो फिल्म ‘आजाद’ को थिएटर से उतरते देर नहीं लगेगी।

3 of 5
फिल्म ‘आजाद’ में अमन देवगन
– फोटो : इंस्टाग्राम
फिल्म का कुल कलेक्शन
फिल्म ‘आजाद’ ने अब तक कुल 6.77 करोड़ रुपये का बिजनेस बॉक्स ऑफिस पर किया है। फिल्म ने पहले दिन अच्छी शुरुआत करते हुए 1.5 करोड़ रुपये कमाए थे। रिलीज के दूसरे दिन इसने 1.3 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। तीसरे दिन 1.75 करोड़ रुपये की कमाई की। चौथे दिन घटकर यह कमाई 65 लाख रह गई। पांचवें दिन इसने 64 लाख रुपये कमाई की। छठे दिन 55 लाख का ही कलेक्शन किया। अब 7वें दिन कलेक्शन घटकर 42 लाख रुपये ही रह गया है।

4 of 5
फिल्म ‘आजाद’ में अजय देवगन का बागी अंदाज
– फोटो : यूट्यूब
आजाद को अजय देगवन भी नहीं बचा पाए
फिल्म ‘आजाद’ में अजय देवगन एक बागी के रोल में नजर आए लेकिन फिल्म का पूरा फोकस राशा थडानी और अमन देवगन पर रहा। ऐसे में अजय देवगन के नाम पर भी इस फिल्म को देखने के लिए दर्शक नहीं आ रहे हैं, उनकी स्टार पावर भी काम नहीं आ रही है।

5 of 5
फिल्म आजाद
– फोटो : इंस्टाग्राम@ajaydevgn
क्या है फिल्म की कहानी
फिल्म ‘आजाद’ की कहानी आजादी से पहले की है। इसमें अजय देवगन ने बागी का रोल किया है, जिसका घोड़ा आजाद उसकी ताकत है। यह घोड़ा आगे अमन देवगन के किरदार को मिलता है। एक घोड़े और इंसान के बीच कैसे एक अनकहा लगाव से भरा रिश्ता बनता है, इस पर फिल्म की कहानी है। साथ ही कहानी में आजादी की लड़ाई भी है। राशा ने फिल्म में एक अमीर लड़की का रोल किया है। अमन देवगन और राशा के किरदारों के बीच फिल्म ‘आजाद’ में एक प्रेम कहानी भी चलती है। इतने सारे मसाले होने के बावजूद भी फिल्म दर्शकों को पसंद नहीं आई।फिल्म में डायना पेंटी, मोहित मलिक और पियूष मिश्रा जैसे कलाकार भी हैं।