Azaad Movie Review: इंसान और जानवर की दोस्ती की कमाल फिल्म बनाने से चूके अभिषेक, अमन और राशा अभी तैयार नहीं

Azaad Movie Review: इंसान और जानवर की दोस्ती की कमाल फिल्म बनाने से चूके अभिषेक, अमन और राशा अभी तैयार नहीं



आजाद
– फोटो : अमर उजाला

Movie Review

आजाद

कलाकार

अजय देवगन
,
अमन देवगन
,
राशा थडानी
,
डायना पेंटी
,
मोहित मलिक
और
पीयूष मिश्रा आदि

लेखक

रितेश शाह
,
सुरेश नाय
,
अभिषेक कपूर
और
चंदन अरोड़ा आदि

निर्देशक

अभिषेक कपूर

निर्माता

रॉनी स्क्रूवाला
और
प्रज्ञा कपूर

रिलीज:

17 जनवरी 2025


फिल्म बनाना अगर शरबत बनाने जैसा हो तो एक बोतल में थोड़ी सी ‘बेताब’, थोडी सी ‘मर्द’ और एक चुटकी ‘लगान’ भी मिलाकर डाली जाए तो 1920 के कालखंड में बनी फिल्म ‘आजाद’ तैयार होगी। के पी सक्सेना की कोई 24 साल पहले ‘लगान’ के लिए रची बोली को आधार बनाकर लिखे गए संवादों से सांसें पाती फिल्म ‘आजाद’ से दो नए सितारे हिंदी सिनेमा में पदार्पण कर रहे हैं। एक हैं अमन देवगन, जिनकी मां नीलम से शायद उनके भाई अजय देवगन ने कभी अपने भांजे को हीरो बनाने का वादा रक्षा बंधन पर कर दिया होगा और दूसरी हैं राशा थडानी (या ठडानी) जिनके पिता अनिल थडानी देश के नंबर वन फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर हैं और जिनकी मां रवीना टंडन की अदाओं पर लोग अब तक फिदा हैं।

Trending Videos

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *