Azaad Trailer Launch: मुंबई में फिल्म ‘आजाद’ का ट्रेलर लॉन्च इवेंट, अजय बोले-दो स्टार्स को लॉन्च कर रहे हैं

Azaad Trailer Launch: मुंबई में फिल्म ‘आजाद’ का ट्रेलर लॉन्च इवेंट, अजय बोले-दो स्टार्स को लॉन्च कर रहे हैं



1 of 5

फिल्म ‘आजाद’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर स्टार कास्ट
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

अभिषेक कपूर निर्देशित फिल्म ‘आजाद’ 17 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च इवेंट मुंबई में हुआ। फिल्म में अजय देवगन एक बागी के रोल में हैं, फिल्म की कहानी एक घोड़े आजाद के ईद-गिर्द बुनी गई है। साथ ही कहानी में आजादी से पहले का बैकड्रॉप है। इस फिल्म के जरिए अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी बॉलीवुड में लॉन्च हो रहे हैं। फिल्म ‘आजाद’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में अजय देवगन, राशा और अमन देवगन भी मौजूद रहे, फिल्म की बाकी टीम भी मौजूद रही। सभी फिल्म को लेकर एक्साइटेड नजर आए। 




Ajay Devgn Film Azaad Trailer Launch Event Starring Aaman Devgan Rasha Thadani

2 of 5

फिल्म ‘आजाद’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर अजय देवगन
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

नए कलाकारों को लॉन्च कर रहे हैं 

अजय देवगन ने ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर कहा- ‘हम फिल्म ‘आजाद’ के जरिए दो नए स्टार्स को लॉन्च कर रहे हैं। एक मेरे भतीजे अमन देवगन, जो मेरे बेटे जैसे हैं और दूसरी मेरी को-स्टार रहीं रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी हैं। दोनों ही एक्टर्स ने फिल्म में अच्छा काम किया है, दोनों ही काफी टैलेंटेड हैं। 

 


Ajay Devgn Film Azaad Trailer Launch Event Starring Aaman Devgan Rasha Thadani

3 of 5

‘आजाद’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर डायरेक्टर अभिषेक के साथ अजय देवगन
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

डायरेक्टर अभिषेक ने क्या कहा 

फिल्म ‘आजाद’ में अजय देवगन के साथ काम करके डायरेक्टर अभिषेक कपूर को भी अच्छा लगा। वह बोले कि अजय बहुत ही सिक्योर एक्टर हैं। वह हर तरह के किरदार बखूबी कर लेते हैं। फिल्म में भी वह अपने किरदार में पूरी तरह ढल गए हैं। 


Ajay Devgn Film Azaad Trailer Launch Event Starring Aaman Devgan Rasha Thadani

4 of 5

अमर देवगन-राशा थडानी-डायना पेंटी
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

अमन-राशा ने बताया वर्किंग एक्सपीरियंस

ट्रेलर लॉन्च इवेंट में अमन देवगन और राशा थडानी ने कहा कि वह तो बहुत घबराए हुए हैं। खासकर अजय देवगन के साथ काम करने को लेकर अमन काफी घबराए हुए थे। वह बताते हैं, ‘जब मैंने अजय देवगन जी के साथ शूटिंग की तो बहुत घबराया हुआ था, बाद में उन्होंने मेरी बहुत मदद की। उनकी वजह से मैं इतनी अच्छी एक्टिंग कर पाया। राशा ने भी कहा- ‘मुझे जो प्यार फिल्म ‘आजाद’ के लिए सोशल मीडिया पर मिल रहा है, उसके पीछे मेरी फिल्म की टीम का ही पूरा सपोर्ट रहा है।सबने फिल्म के दौरान मेरी बहुत मदद की।’ 

 


Ajay Devgn Film Azaad Trailer Launch Event Starring Aaman Devgan Rasha Thadani

5 of 5

टीवी एक्टर मोहित मलिक फिल्म ‘आजाद’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

टीवी एक्टर मोहित मलिक एक्साइटेड 

टीवी एक्टर मोहित मलिक भी फिल्म ‘आजाद’ से बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं। वह भी अजय देवगन और डायरेक्टर अभिषेक कपूर के साथ काम करके काफी खुश हैं। डायना पेंटी के साथ काम करके भी मोहित को काफी अच्छा लगा। वह कहते हैं कि हमने फिल्म में अच्छा काम किया है, उम्मीद है दर्शकों को पसंद आएगा। फिल्म ‘आजाद’ के प्रोड्यूसर रोनी स्क्रूवाला और प्रज्ञा कपूर हैं। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *