चर्चित फ्रेंचाईजी ‘बागी’ सीरीज की चौथी फिल्म ‘बागी 4’ थिएटर्स में लगी हुई है। टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त अभिनीत इस फिल्म में एक्शन सीन्स भर-भरकर परोसे गए हैं। फिल्म के ट्रेलर में ही इसका अंदाजा हो गया था। हालांकि, दर्शकों पर यह फिल्म खास असर नहीं छोड़ पा रही है। जानते हैं आज की कमाई।

2 of 5
बागी 4
– फोटो : सोशल मीडिया
बॉक्स ऑफिस पर औसत शुरुआत
फिल्म ‘बागी 4’ ने ओपनिंग डे पर 12 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। दूसरे दिन शनिवार को इसकी कमाई में गिरावट दर्ज हुई। फिल्म की दूसरे दिन की कमाई 9.25 करोड़ रुपये रही। तीसरे दिन रविवार को फिल्म ने 10 करोड़ रुपये कमाए।

3 of 5
बागी 4
– फोटो : इंस्टाग्राम@tigerjackieshroff
मंडे टेस्ट में कैसा किया कलेक्शन?
फिल्म ‘बागी 4’ ने आज सोमवार को चौथे दिन 2.54 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इस फिल्म का टोटल बॉक्स ऑफिस कारोबार 33.79 करोड़ रुपये हो गया है। हालांकि, बजट के अनुसार देखा जाए तो फिल्म के कारोबार की रफ्तार धीमी है। इस फिल्म को करीब 200 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है।

4 of 5
बागी 4
– फोटो : यूट्यूब ग्रैब
‘बागी 4’ की स्टारकास्ट
फिल्म ‘बागी 4’ का निर्देशन ए. हर्षा ने किया है। इसके लेखक साजिद नाडियाडवाला हैं। फिल्म में टाइगर श्रॉफ के अलावा संजय दत्त, सोनम बाजवा, हरनाज कौर संधू, श्रेयस तलपड़े, सौरभ सचदेवा और उपेंद्र लिमये हैं। फिल्म में संजय दत्त ने खलनायक की भूमिका में वापसी की है। संजय दत्त के अभिनय ने दर्शकों को प्रभावित किया है।

5 of 5
बागी 4
– फोटो : एक्स
2016 में रिलीज हुई थी पहली फिल्म
‘बागी’ सीरीज की पहली फिल्म साल 2016 में रिलीज हुई थी। दूसरी फिल्म ‘बागी 2’ साल 2018 में रिलीज हुई। तीसरी फिल्म ‘बागी 3’ 2020 में रिलीज हुई थी। तीनों फिल्मों ने अच्छा कलेक्शन किया था। मगर, शुरुआती आंकड़े देखकर लग रहा है कि सीरीज की चौथी फिल्म ‘बागी 4’ अपना दम नहीं दिखा पाएगी।