Site icon bollywoodclick.com

Babil Khan: इस बात को लेकर सख्त रहे पैरेंट्स इरफान खान-सुतापा, बाबिल खान ने सुनाया बचपन से जुड़ा किस्सा

Babil Khan: इस बात को लेकर सख्त रहे पैरेंट्स इरफान खान-सुतापा, बाबिल खान ने सुनाया बचपन से जुड़ा किस्सा


बाबिल खान इन दिनों अपनी एक फिल्म ‘लॉगआउट’ को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई है। इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान बाबिल खान ने बताया कि वैसे तो उनके पैरेंट्स किसी चीज के लिए मना नहीं करते थे लेकिन एक बात को लेकर वह बहुत सख्त रहे। जानिए, क्या है वो बात? 

Trending Videos

इस चीज से पैरेंट्स ने रखा दूर 

बाबिल खान ने फिल्म ‘लॉगआउट’ के प्रमोशन के दौरान बताया कि पैरेंट्स ने बचपन में उन्हें स्मार्ट फोन से दूर रखा। वह कहते हैं, ‘मेरे घर पर मुझे सब कुछ मिलता था, मुझे हर चीज की आजादी थी। लेकिन मुझे स्मार्ट फोन नहीं दिया गया।’ बाबिल आगे बताते हैं, ‘मैं जब 15 साल का हुआ तो एक बेसिक सा फोन दिया गया, जिससे मैं अपने पैरेंट्स से बात कर सकूं, उनके टच में रह सकूं। फिर जब मैं कॉलेज में गया तब मुझे स्मार्ट फोन मिला।’

ये खबर भी पढ़ें: Babil Khan: ‘इस इंडस्ट्री ने मुझे बहुत चोट पहुंचाई है’, इरफान खान के बेटे बाबिल ने किया बड़ा खुलासा

इन हॉबीज पर किया फोकस 

बाबिल बताते हैं कि उनके पैरेंट्स बच्चों के स्मार्ट फोन यूज को लेकर बहुत सजग थे। यहां तक की उन्हें बचपन में प्लेस्टेशन गेम तक नहीं दिया गया। गेम, फोन से बाबिल दूर रहें, इसके लिए मां सुतापा हमेशा उन्हें गॉर्डनिंग, पेंटिंग जैसी हॉबीज पर फोकस करने को कहती थीं। 

ये खबर भी पढ़ें:Logout Movie Review: बाबिल खान की 90 मिनट की धांसू एक्टिंग शो रील, इरफान के आभामंडल से बाहर निकलना ही उनकी जीत  

 

Exit mobile version