1 of 6
बेबी जॉन-मार्को
– फोटो : इंस्टाग्राम
वरुण धवन, कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी की फिल्म बेबी जॉन आखिरकार क्रिसमस पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसे चुनौतियों का सामना करना पड़ा। हाल ही में आई एक रिपोर्ट बताती है कि फिल्म अब अपनी स्क्रीन खो रही है और अब यह उन्नी मुकुंदन की मलयालम फिल्म ‘मार्को’ के सामने है, जिसका हिंदी संस्करण उत्तर भारत में खूब लोकप्रिय हो रहा है। रिपोर्ट्स बताती हैं कि बढ़ती मांग के कारण ‘बेबी जॉन’ के कई शो को ‘मार्को’ के हिंदी संस्करण से बदला जा रहा है।

2 of 6
बेबी जॉन
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
‘मार्को’ से हार गया ‘बेबी जॉन’
रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्नी मुकुंदन की मलयालम फिल्म ‘मार्को’ के हिंदी संस्करण को फिल्म प्रेमियों से बहुत ज्यादा डिमांड मिल रही है। फिल्म के शो की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए बेबी जॉन के कई शो को मार्को से बदला जा रहा है। 20 दिसंबर को रिलीज हुई मार्को को अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। फिल्म के बारे में चर्चा इतनी जोरदार है कि उन्नी मुकुंदन ने हाल ही में एक्स पर घोषणा की कि इसकी हिंदी रिलीज के लिए 140 से अधिक अतिरिक्त शो जोड़े गए हैं।

3 of 6
बेबी जॉन
– फोटो : इंस्टाग्राम@varundvn
कम किए गए ‘बेबी जॉन’ के शो
रिपोर्ट्स के अनुसार, मुंबई के नजदीक ठाणे स्थित मूवीमैक्स वंडर मॉल में 29 दिसंबर, रविवार को हिंदी में मार्को के पांच शो दिखाए जाने की योजना थी, जबकि बेबी जॉन के सिर्फ तीन शो थे। मुंबई के मशहूर जी7 मल्टीप्लेक्स में बेबी जॉन पहले 1000 सीटों वाली गेयटी में और गॉसिप में भी दो शो दिखाए जा रहे थे। वरुण धवन अभिनीत इस फिल्म को अब गैलेक्सी में शिफ्ट कर दिया गया है, जिसमें गेयटी से 200 सीटें कम हैं, जबकि पुष्पा 2 फिर से गेयटी में वापस आ गई है। वीकडेज में ‘बेबी जॉन’ के और शो कम किए जाएंगे। पीवीआर आईनॉक्स पिक्चर्स सीपी बरार में 275 सिंगल स्क्रीन में से केवल चार में वरुण धवन अभिनीत यह फिल्म रिलीज हुई।

4 of 6
बेबी जॉन और पुष्पा 2
– फोटो : इंस्टाग्राम
‘पुष्पा 2’ से भी पीछे ‘बेबी जॉन’
कई दर्शकों ने फिल्म की कहानी में दिखाई गई क्रूरता की तुलना संदीप रेड्डी वांगा की एनिमल (2023) से भी की है। उनका दावा है कि इसकी तुलना में ‘एनिमल’ शांत लगती है। मार्को के प्रति इस जिज्ञासा को देखते हुए वितरक इसे बेबी जॉन, पुष्पा 2: द रूल और मुफासा: द लायन किंग जैसी फिल्मों पर प्राथमिकता दे रहे हैं। ‘बेबी जॉन’ को पहले हफ्ते में ही अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ से भी संघर्ष करना पड़ा, जो अपने चौथे सप्ताह में भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

5 of 6
फिल्म ‘मार्को’
– फोटो : इंस्टाग्राम
‘मार्को’ का दमदार प्रदर्शन
हनीफ अदेनी द्वारा निर्देशित मार्को को भारत की सबसे हिंसक फिल्मों में से एक माना जा रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म ने भारत में 29.9 करोड़ रुपये और वैश्विक स्तर पर 57 करोड़ रुपये की कमाई की है और यह 1 जनवरी को तेलुगु में रिलीज होने वाली है, जिससे इसकी कमाई में और इजाफा हो सकता है।