Baby John Box Office: वीकेंड भी नहीं बचा पाया वरुण की डूबती नैया, चौथे दिन बॉक्स ऑफिस पर गुम हुई ‘बेबी जॉन’

Baby John Box Office: वीकेंड भी नहीं बचा पाया वरुण की डूबती नैया, चौथे दिन बॉक्स ऑफिस पर गुम हुई ‘बेबी जॉन’



1 of 5

बेबी जॉन
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

‘स्त्री 2’ में कैमियो करने के बाद, वरुण धवन अपनी नई धमाकेदार एक्शन फिल्म ‘बेबी जॉन’ के साथ सेल्युलाइड पर वापस आ गए हैं। कालीस की निर्देशित यह फिल्म 25 दिसंबर 2024 को रिलीज हुई थी। बेबी जॉन अभिनेता विजय की 2016 की तमिल ब्लॉकबस्टर ‘थेरी’ का हिंदी रीमेक है। आज बेबी जॉन अपने शुरुआती सप्ताहांत में प्रवेश कर रही है, आइए एक नजर डालते हैं कि पहले शनिवार को फिल्म का प्रदर्शन कैसा रहा है।




Baby John Box Office Day 4 Collection Know Atlee Varun Dhawan Keerthy Suresh Film Total Earning

2 of 5

फिल्म बेबी जॉन का एक सीन
– फोटो : इंस्टाग्राम@varundvn

फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में आई भारी गिरावट

वरुण धवन, कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी, जैकी श्रॉफ और सुपरस्टार सलमान खान के कैमियो वाली बेबी जॉन भले ही पिछले पांच सालों में वरुण की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसकी स्थिति काफी खराब है। बेबी जॉन ने 11.25 करोड़ रुपये के शानदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के साथ ओपनिंग की। क्रिसमस की छुट्टियों पर एक ठोस शुरुआत के बाद, फिल्म ने संख्याओं में भारी गिरावट देखी गई है।

यह खबर भी पढ़ें:Jr. NTR: लंदन में में छुट्टियां मनाते नजर आए जूनियर एनटीआर, बच्चों के लिए खरीदे खिलौने


Baby John Box Office Day 4 Collection Know Atlee Varun Dhawan Keerthy Suresh Film Total Earning

3 of 5

बेबी जॉन
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई


Baby John Box Office Day 4 Collection Know Atlee Varun Dhawan Keerthy Suresh Film Total Earning

4 of 5

बेबी जॉन
– फोटो : यूट्यूब

चौथे दिन इतना रहा कलेक्शन

बात करें चौथे दिन के कलेक्शन की तो बेबी जॉन ने कुल  3.12 करोड़ रुपये की कमाई की है। यानी वरुण धवन के लिए यह वीकेंड भी संजीवनी का काम नहीं कर पाई है। इस तरह फिल्म का कुल कलेक्शन 22. 77 करोड़ रुपये हो गया है।  


Baby John Box Office Day 4 Collection Know Atlee Varun Dhawan Keerthy Suresh Film Total Earning

5 of 5

बेबी जॉन
– फोटो : इंस्टाग्राम@varundvn

20 करोड़ का आंकड़ा किया पार

जैसे-जैसे हम 2024 के आखिरी वीकेंड में प्रवेश कर रहे हैं, वरुण धवन की बेबी जॉन आज 20 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करते हुए ऊपर की ओर बढ़ गई है। ऐसे में फिल्म का अपने बजट तक पहुंचना नामुमकिन सा लग रहा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *