Baby John Collection: सिनेमाघरों से उतरने के लिए तैयार ‘बेबी जॉन’, दूसरे सोमवार ही दर्शकों के लिए तरसी फिल्म

Baby John Collection: सिनेमाघरों से उतरने के लिए तैयार ‘बेबी जॉन’, दूसरे सोमवार ही दर्शकों के लिए तरसी फिल्म



1 of 5

बेबी जॉन
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

क्रिसमस 2024 पर रिलीज होने वाली वरुण धवन की फिल्म ‘बेबी जॉन’ छुट्टी का फायदा नहीं उठा पाई थी और आज तक इसकी हालत खस्ता ही चल रही है। फिल्म सिनेमाघरों में रेंगते हुए प्रदर्शन कर रही है। दिग्गज कलाकार और जबर्दस्त प्रचार के बावजूद यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले हफ्ते ही फ्लॉप हो गई। फिल्म को रिलीज हुए 13 दिन हो चुके हैं। चलिए जानते हैं कि फिल्म ने आज कितनी कमाई की।




Baby John box office collection day 13 varun dhawan lowest earning than his flop films on second sunday

2 of 5

बेबी जॉन
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

फिल्म का आज का कलेक्शन

आज बॉक्स ऑफिस पर ‘बेबी जॉन’ का दूसरा सोमवार था। आज फिल्म ने अब तक की सबसे कम कमाई की है। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, बेबी जॉन ने 13वें दिन बॉक्स ऑफिस पर महज 25 लाख रुपये की कमाई की। दिन-ब-दिन इसकी हालत बिगड़ रही है। अब यह सिनेमाघरों से विदा लेने के लिए पूरी तरह से तैयार है। बीते दिन फिल्म ने 85 लाख रुपये की कमाई की थी।


Baby John box office collection day 13 varun dhawan lowest earning than his flop films on second sunday

3 of 5

बेबी जॉन
– फोटो : इंस्टाग्राम

फिल्म का बजट और कुल कमाई

रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘बेबी जॉन’ 160 करोड़ रुपये के बजट में बनी है, लेकिन यह अब तक बजट का 25 प्रतिशत हिस्सा ही निकाल पाई है। फिल्म की कुल कमाई अब 38.75 करोड़ रुपये हो चुकी है। चलिए ‘बेबी जॉन’ की अब तक की कमाई पर नजर डाले..

पहला दिन 11.25 करोड़ रुपये
पहला हफ्ता 32.65 करोड़ रुपये
दूसरा बुधवार 2.75  करोड़ रुपये
दूसरा गुरुवार 1 करोड़ रुपये
दूसरा शुक्रवार 50 लाख रुपये
दूसरा शनिवार 75 लाख रुपये
दूसरा रविवार 85 लाख रुपये
दूसरा सोमवार 25 लाख रुपये
कुल कमाई 36.4 करोड़ रुपये

 


Baby John box office collection day 13 varun dhawan lowest earning than his flop films on second sunday

4 of 5

पुष्पा 2, मुफासा, बेबी जॉन
– फोटो : एक्स

पुष्पा 2 से काफी पीछे बेबी जॉन

‘बेबी जॉन’ से वरुण धवन को काफी उम्मीदें थीं, क्योंकि पिछले पांच वर्षों में यह अभिनेता की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म बनी थी, लेकिन दूसरे दिन ही यह औंधे मुंह आ गिरी। अब फिल्म की हालत इतनी बेकार है कि यह अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ के पांचवें हफ्ते के कलेक्शन के बराबर भी नहीं पहुंच पा रही। आज पुष्पा 2 ने 2.5 करोड़ रुपये की कमाई की है, लेकिन बेबी जॉन 25 लाख रुपये में ही सिमट गई।


Baby John box office collection day 13 varun dhawan lowest earning than his flop films on second sunday

5 of 5

बेबी जॉन
– फोटो : इंस्टाग्राम@varundvn

मुफासा के आधे तक भी नहीं पहुंची बेबी जॉन

बेबी जॉन कमाई के मामले में ‘मुफासा: द लॉयन किंग’ को भी पार नहीं कर पाई। वहीं, मुफासा का आज का कलेक्शन 1.25 करोड़ रुपये है। वरुण धवन की ‘बेबी जॉन’ साउथ सुपरस्टार विजय की 2016 में आई तमिल ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘थेरी’ का हिंदी रीमेक है। ‘बेबी जॉन’ में वरुण धवन के साथ कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी, जैकी श्रॉफ जैसे कई कलाकार हैं। फिल्म में सलमान खान का भी कैमियो रोल है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *