सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ के नए सीजन की कहानी की शुरुआत भाग्यश्री नाम की लड़की से होती है, जो कई साल से अपने पैरेंट्स से दूर रह रही है। भाग्यश्री पैरेंट्स को फोन करके बताती है कि वह शादी कर रही है, मगर जिस शख्स से वह शादी करने वाली थी, वह धोखेबाज निकला। मगर अपने पैरेंट्स को वह इस बारे में बताना नहीं चाहती है। ऐसे में जब उसके पैरेंट्स मिलने आते हैं, तो वह अपने ऑफिस में काम करने वाले ऋषभ को अपना पति बताती हैं। मगर अब ऐसी सिचुएशन सीरियल में बन रही है कि भाग्यश्री और ऋषभ की नकली शादी का पर्दाफाश हो सकता है।
सामने आकर खड़ी हो गई ये दिक्कत
ऋषभ, भाग्यश्री का नकली पति बन जाता है, साथ ही उसके परिवार वालों का दिल भी जीत लेता है। ये दोनों पति-पत्नी बनने का अच्छा ड्रामा कर रहे हैं। मगर अचानक मुकुल नाम का एक शख्स, भाग्यश्री और ऋषभ से शादी का सर्टिफिकेट मांगता है। भाग्यश्री के पैरेंट्स और सोसायटी वालों के सामने मैरीज सर्टिफिकेट पेश करने को कहता है। ऐसे में ऋषभ और भाग्यश्री अब क्या करेंगे?
ये खबर भी पढ़ें: Bade Achhe Lagte Hain: ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ के अलावा ये रोमांटिक सीरियल भी हुए मशहूर, क्या आपने देखे हैं?
कहां से आएगा मैरीज सर्टिफिकेट
ऋषभ और भाग्यश्री की तो शादी ही नहीं हुई, ऐसे में वह मैरीज सेर्टिफिकेट कहां से लाएंगे? मगर ऋषभ, मुकुल को कहता है कि वह मैरीज सर्टिफिकेट तलाश करके दिखा देगा। इसके बाद ऋषभ अपने अच्छे स्वभाव से सोसायटी में रहने वाली आंटियों का दिल जीत लेता है। इससे सबको लगता है कि मुकुल बेकार में ऋषभ और भाग्यश्री को परेशान कर रहा है।
हैरान हो जाएंगे भाग्यश्री के पापा
आने वाले एपिसोड में मुकुल अचानक सोसायटी वालों के सामने वो पेपर लाकर रख देगा, जिसमें लिखा है कि जब भाग्यश्री साेसायटी में रहने आई तो उसने फॉर्म में खुद को सिंगल लिखा था। फिर ऋषभ से शादी कैसे हो गई? यह जानकार भाग्यश्री के पापा हैरान हो जाएंगे। इस सिचुएशन में ऋषभ और भाग्यश्री क्या करेंगे? यही सीरियल का सबसे बडा ट्विस्ट होगा।