{“_id”:”67a205bf73790114d2067d40″,”slug”:”shah-rukh-khan-reveals-meaning-of-aryan-khan-upcoming-web-series-name-the-bads-of-bollywood-2025-02-04″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Ba***ds of Bollywood: आर्यन खान की अपकमिंग वेब सीरीज के नाम को लेकर किंग खान ने किया बड़ा खुलासा”,”category”:{“title”:”Entertainment”,”title_hn”:”मनोरंजन”,”slug”:”entertainment”}}
शाहरूख खान और आर्यन खान – फोटो : इंस्टाग्राम- @ iamsrk and @___aryan___
विस्तार
बॉलीवुड के मशहूर सुपरस्टार शाहरूख खान के बेट आर्यन खान के निर्देशन में उनकी पहली वेब सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड का लोगों को बेसब्री से इंतजार हो रहा है, जिसके नाम पर लग रहे सभी गलत संदेहों को किंग खान ने टीजर लांच के दौरान दूर कर दिया।
Trending Videos
वेब सीरीज नाम के तीन स्टार का सच बताया
आर्यन खान के निर्देशन में बनी The Ba***ds of Bollywood (द Ba***ds ऑफ बॉलीवुड) वेब सीरीज का टीजर बीते दिन 3 फरवरी को नेटफ्लिक्स के 2025 लाइन-अप इवेंट के दौरान लांच कर दिया गया। इस वेब सीरीज को नेटफ्लिक्स पर ही रिलीज किया जाएगा। इसके लॉचिंग के दौरान शाहरूख खान भी मौजूद रहे, जिसमें इन्होंने इसके नाम में लगे तीन स्टार के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि इन स्टारों का कोई गलत मतलब नहीं है, इसे एक रचनात्मक तौर पर इस्तेमाल किया गया है। सभी फिल्मों के निर्देशक के पास अपनी फिल्मों को दिखाने का अपना तरीका होता है।
आर्यन खान की निर्देशन में बनी इस वेब सीरीज के लिए शाहरूख खान भी बहुत प्रमोशन कर रहे हैं। उन्होंने अपने फैंस को कहा अगर आप 50 प्रतिशत भी मेरे बेटे को प्यार और समर्थन देंगे तो बहुत है। इस सीरीज की कहानी किसी बाहरी व्यक्ति के बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखने पर आधारित है।
किंग खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान अब अगली बार सिद्धार्थ आनंद की ‘किंग’ में नजर आएंगे, जिसमें वह पहली बार अपनी बेटी सुहाना खान के साथ स्क्रीन पर अभिनय करते दिखेंगे। फिल्म में अभिषेक बच्चन और अभय वर्मा भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में होंगे। एक्शन से भरपूर इस मनोरंजक फिल्म की तैयारी पिछले छह महीनों से चल रही है।