आज ही के दिन साल 2015 में सलमान खान अभिनीत फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ रिलीज हुई। कबीर खान द्वारा निर्देशित इस फिल्म को दर्शकों ने खूब प्यार दिया और यह फिल्म 2015 की ब्लॉकबस्टर साबित हुई। 17 जुलाई, 2025 को इस फिल्म ने अपनी रिलीज के 10 साल पूरे कर लिए। फिल्म में सलमान खान के अलावा हर्षाली मल्होत्रा, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और करीना कपूर खान अहम किरदार में थे। इस फिल्म ने लोगों का दिल जीत लिया और आज भी प्रशंसकों की पसंदीदा बनी हुई है। इस खास मौके पर, फिल्म निर्माता कबीर ने सेट से कलाकारों की कुछ अनदेखी झलकियां साझा कीं और एक नोट लिखा।
Trending Videos
2 of 5
बजरंगी भाईजान
– फोटो : इंस्टाग्राम@kabirkhankk
कबीर खान ने साझा कीं तस्वीरें
17 जुलाई को कबीर खान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर ‘बजरंगी भाईजान’ के सेट से बिहाइंड-द-सीन कई तस्वीरें साझा कीं। पोस्ट में सलमान खान, हर्षाली मल्होत्रा, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और करीना कपूर खान नजर आ रहे हैं।
3 of 5
बजरंगी भाईजान
– फोटो : इंस्टाग्राम@kabirkhankk
कबीर खान ने लिखी पोस्ट
पोस्ट में अच्छे पलों को साझा करते हुए, कबीर ने लिखा ‘हैप्पी बजरंगी डे। यकीन करना मुश्किल है कि बजरंगी भाईजान को लोगों के दिलों में जगह बनाए हुए 10 साल हो गए हैं। पिछले एक दशक में इस फिल्म को दुनिया भर में मिल रहे प्यार से मैं पूरी तरह अभिभूत हूं।’
कबीर खान ने आगे कहा ‘हमने एक ऐसी दुनिया में प्यार और उम्मीद की कहानी बताने का लक्ष्य रखा है जो कभी-कभी इन भावनाओं को भुला देती है। आज भी मैं ऐसे लोगों से मिलता हूं जो मुझे बताते हैं कि यह फिल्म उन्हें हर बार हंसाती और रुलाती है। मेरे लिए यह जानना असली इनाम है कि बजरंगी भाईजान ने ना सिर्फ लोगों का मनोरंजन किया, बल्कि घाव भी भर दिया।’
5 of 5
बजरंगी भाईजान
– फोटो : इंस्टाग्राम@kabirkhankk
बजरंगी भाईजान के बारे में
बजरंगी भाईजान, पवन नामक एक भारतीय व्यक्ति की दिल को छू लेने वाली कहानी है। सलमान खान द्वारा निभाए गए इस किरदार ने एक खोई हुई गूंगी पाकिस्तानी लड़की मुन्नी को सीमा पार उसके परिवार तक वापस भेजने के लिए हर संभव प्रयास किया। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने एक पत्रकार, चांद नवाब की भूमिका निभाई।