Site icon bollywoodclick.com

Bandit Queen: ‘बैंडिट क्वीन’ को लेकर शेखर कपूर के आरोपों पर प्राइम वीडियो ने दी सफाई, कही ये बात

Bandit Queen: ‘बैंडिट क्वीन’ को लेकर शेखर कपूर के आरोपों पर प्राइम वीडियो ने दी सफाई, कही ये बात


कुछ दिनों पहले दिग्गज फिल्ममेकर शेखर कपूर ने ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर उनकी कल्ट फिल्म ‘बैंडिट क्वीन’ में उनकी बिना सहमति के बदलाव करने के आरोप लगाए थे। शेखर कपूर का यहां तक कहना था कि बदलावों के बाद उनकी फिल्म पहचान में ही नहीं आ रही है। अब प्राइम वीडियो की ओर से निर्देशक के इन आरोपों पर अपना स्पष्टीकरण दिया गया है और आरोपों को गलत बताया गया है।

Trending Videos

प्राइम वीडियो ने दी सफाई

प्राइम वीडियो की ओर से जारी किए गए स्पष्टीकरण में प्लेटफॉर्म के प्रवक्ता की ओर से कहा गया, “प्राइम वीडियो ने हमारे प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो रहे फिल्म ‘बैंडिट क्वीन’ के वर्जन में कोई बदलाव नहीं किए हैं। प्राइम वीडियो पर फिल्म का जो संसकरण उपलब्ध है, वो हमें फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर एनएच स्टूडियो द्वारा उपलब्ध कराया गया है।”

यह खबर भी पढ़ें: Sunny Deol: बॉलीवुड फिल्मों पर बोले सनी देओल, कहा- हम खो गए हैं, बताया अच्छी फिल्म बनाने के लिए क्या करना होगा

शेखर कपूर ने लगाए थे ये आरोप

कुछ दिन पहले फिल्म ‘बैंडिट क्वीन’ के निर्देशक शेखर कपूर ने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए ये आरोप लगाए थे कि प्राइम वीडियो पर उपलब्ध फिल्म ‘बैंडिट क्वीन’ मेरी फिल्म से पहचान में ही नहीं आ रही है। किसी ने फिल्म में इतने बदलाव किए हैं कि वो अब पहचान में भी नहीं आ रही है। ये बदलाव मेरी सहमति के बिना किए गए हैं। फिर भी निर्देशक के रूप में मुझे ही श्रेय दिया गया है। शेखर कपूर ने यह भी कहा था कि क्या हम पश्चिमी निर्देशकों से कमतर हैं? क्या उनमें क्रिस नोलन की फिल्म को उनकी अनुमति के बिना काटने की हिम्मत होगी?

यह खबर भी पढ़ें: South Villains: विलेन बनकर इन साउथ सितारों ने बॉलीवुड में दिखाया दम, लिस्ट में है एक से बढ़कर एक नाम

फूलन देवी के जीवन पर आधारित है फिल्म ‘बैंडिट क्वीन’

1994 में आई फिल्म ‘बैंडिट क्वीन’ फूलन देवी के जीवन पर आधारित थी। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों की ओर से काफी सराहा गया था। इस फिल्म में सीमा बिस्वास फूलन देवी के किरदार में नजर आई थीं। इसके अलावा फिल्म में मनोज बाजपेयी और निर्मल पांडे समेत कई कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आए थे।

Exit mobile version