Site icon bollywoodclick.com

Barkha Bisht: 22 साल पुराने विवाद पर बरखा का खुलासा, बोलीं- ‘एकता कपूर चाहती तो मेरा करियर खत्म कर सकती थीं’

Barkha Bisht: 22 साल पुराने विवाद पर बरखा का खुलासा, बोलीं- ‘एकता कपूर चाहती तो मेरा करियर खत्म कर सकती थीं’


अभिनेत्री बरखा बिष्ट ने हाल ही में अपने और एकता कपूर के विवाद को याद किया। बरखा ने हाल ही में बालाजी टेलीफिल्म्स धारावाहिक छोड़ने के बाद निर्माता एकता कपूर द्वारा मुकदमा दायर किए जाने को याद किया। अभिनेत्री ने खुलासा किया कि एकता कपूर उनका करियर खत्म कर सकती थीं, लेकिन उन्होंने ऐसा किया नहीं। साथ ही बरखा ने साझा किया कि लंबे समय तक केस लड़ने के बाद भी इस बात का जिक्र उन्होंने अपने घर में नहीं किया।

Trending Videos

कानूनी नोटिस से घबरा गई थीं अभिनेत्री

अभिनेत्री ने हाल ही में एक साक्षात्कार में खुलासा किया कि एकता ने उन पर तब मुकदमा दायर किया जब वह सिर्फ 23 साल की थीं। एकता के वकीलों द्वारा उन्हें लगातार फोन करके और कानूनी नोटिस भेजे जाने के बाद वह घबरा गई थीं। सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक इंटरव्यू में बरखा ने कहा, “मैंने घर पर किसी को नहीं बताया। मैंने एक वकील किया और केस लड़ा। समय के साथ उन्हें एहसास हुआ कि यह व्यर्थ है। मैं आभारी हूं कि उन्होंने पीछे हटना शुरू कर दिया। उस समय, एकता के पास आपके करियर को बनाने या बिगाड़ने की शक्ति थी। आज भी है। केस लगभग एक साल तक चला और मैंने अपने नए शो की शूटिंग जारी रखी, साथ ही कोर्ट की सुनवाई में भी गई।” 

यह खबर भी पढ़ें: L2 Empuraan: ‘लोग मेरे बेटे को बलि का बकरा बना रहे हैं’, ‘एल2 एम्पुरान’ विवाद पर छलका पृथ्वीराज की मां का दर्द

एकता कपूर पीछे हट गईं

बरखा ने कहा कि उन्होंने अपने परिवार को मुकदमे के बारे में नहीं बताया। अभिनेत्री ने कहा, “घर पर लड़ने और मुंबई आने के बाद, आप वापस जाकर शिकायत नहीं कर सकते।” “मैं जो भी करूंगी, खुद करूंगी के गर्व के साथ आई थी। इसलिए, मुझे इसे खुद ही संभालना पड़ा। एक न्यूकमर के रूप में, मेरा करियर खत्म हो सकता था, लेकिन किसी दैवीय शक्ति की वजह से एकता पीछे हट गईं। अगर वह चाहतीं, तो मेरा करियर खत्म कर सकती थीं।” 

यह खबर भी पढ़ें: L2 Empuraan: छुट्टी का भी ‘एल 2 एम्पुरान’ को नहीं मिला लाभ, जानिए ‘लूसिफर’ के मुकाबले चौथे दिन कहां है फिल्म

बरखा बिष्ट का वर्क फ्रंट

बरखा बिष्ट के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार वेब सीरीज ‘पावर ऑफ पांच’ में देखा गया था, जिसमें रीवा अरोड़ा, जयवीर जुनेजा, आदित्य अरोड़ा, अनुभा अरोड़ा, बियांका अरोड़ा, यश सहगल और उर्वशी ढोलकिया जैसे कलाकार शामिल हैं। बरखा ने अपना करियर ‘कितनी मस्त है जिंदगी’ से शुरू किया, इसके बाद वह कई सारे टीवी सीरियल और फिल्मों में नजर आईं।

 

Exit mobile version